DGP मिश्र ने किया पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण

15 अगस्त, 23 जयपुर। महानिदेशक पुलिस श्री उमेश मिश्रा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण किया एवं पुलिस कर्मियों सहित समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी।

श्री मिश्रा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति संकल्प लेने की जरूरत है। उन्होंने पुलिस कर्मियों से सदैव सतर्कता व संवेदनशीलता से कार्य करने के साथ ही अपनी निष्ठा, कर्तव्यपरायणता एवं सेवाभावना की बनाए रखने का आव्हान किया।

डीजीपी ने प्रदेश की शान्ति एवं सद्भाव को बनाये रखने के लिए विभिन्न परिस्थितियों में धैर्य एवं सूझबूझ से कार्य कर आमजन का विश्वास हासिल करने की आवश्यकता प्रतिपादित की।

अति उत्कृष्ट सेवा पदक व उत्कृष्ट सेवा पदक –

डीजीपी श्री मिश्रा ने इस अवसर पर डीजीपी कानून एवं व्यवस्था श्री राजीव शर्मा व महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय श्री अशोक कुमार गुप्ता को अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया। उन्होंने अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध श्री दिनेश एमएन को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया।

केंद्रीय गृह मंत्री पदक –

अनुसंधान में उत्कृष्ट के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अनुकृति उज्जैनिया व ज्ञान प्रकाश नवल, पुलिस निरीक्षक श्री देवेंद्र, श्री छतर सिंह, व पूरण सिंह राजपुरोहित, उप निरीक्षक श्रीमती मधु कंवर, सुजाना राम, भवानी शंकर को केंद्रीय गृह मंत्री पदक प्रदान किया।

डीजीपी डिस्क –

श्री मिश्रा ने अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सिविल राइट्स श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस श्री एस सेंगथिर, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एसडीआरएफ श्री आलोक कुमार वशिष्ठ, उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ रवि उप महानिरीक्षक श्री जगदीश चंद्र शर्मा, उप महानिरीक्षक श्रीमती प्रीति जैन, उप महानिरीक्षक पुलिस श्री प्रदीप मोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री नारायण टोगस को डीजीपी डिस्क प्रदान की।

9 को प्रशंसा पत्र –

डीजीपी ने इस अवसर पर निजी सहायक श्री रविकांत शर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी त्रिलोक कुमार शर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी दिनेश कुमार बैरवा,, वरिष्ठ सहायक मनोहर सिंह, कनिष्ठ सहायक जयप्रकाश रोथान, कनिष्ठ सहायक सोमराज भादू, कनिष्ठ सहायक किरण कुमार, कनिष्ठ सहायक मनीष सिंह सोलंकी एवं कनिष्ठ सहायक निखिल भार्गव को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!