Breaking News

कोविड में ना दिल्ली ना यूपी के नेता आये, सांगानेर में आपका भाई काम आया – पुष्पेंद्र भारद्वाज

09 नवंबर, 23 जयपुर। सांगानेर में कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने गुरुवार को अपनी सांगानेर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंवाद किया और कार्यकर्ताओं की मीटिंग भी ली। जनसंवाद के दौरान भारद्वाज ने कहा कि कोरोना के दौरान जब भाजपा के बड़े-बड़े नेता घरों में क्वॉरेंटाइन होकर बैठ गए थे, तब मैं अपनी 3 साल की बच्ची को घर पर छोड़कर और बिना अपने जीवन की परवाह किए आपकी सेवा और रक्षा में लग रहा। किसी को ऑक्सीजन सिलेंडर, किसी को रेडमेसिवर इंजेक्शन, किसी को ऑक्सीमीटर तो किसी को अस्पताल में बैड दिलवाया। लाखों लोगों को राशन किट बंटवाए। हजारों श्रमिकों और छात्रों को उनके घर सुरक्षित पहुंचाया। उन्होंने कहा कि अब चुनाव में दिल्ली और यूपी से भाजपा के बड़े-बड़े नेता आएंगे। वोट पाने के लिए बड़े-बड़े वादे भी करके जाएंगे। आप उन बड़े नेताओं से कह देना कि हमारी परवाह करने वाला सांगानेर में हमारा भाई, हमारा बेटा पुष्पेंद्र भारद्वाज पहले से ही है। भारद्वाज ने कहा कि सांगानेर से भाजपा प्रत्याशी लगातार जीत रहे हैं, फिर भी यहां के निवासी अभी तक मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे थे। मैंने हारकर भी जनहित के अनेक कार्य कराए।

मंगल गीत गाकर महिलाओं ने किया भारद्वाज का स्वागत-

वार्ड 83 में जनसंवाद के दौरान स्थानीय महिलाओं ने मंगल गीत गाकर भारद्वाज का स्वागत किया। पूरे जनसंपर्क के दौरान महिलाएं भारद्वाज के साथ रहीं। इस दौरान भारद्वाज ने मातृशक्ति का आशीर्वाद लिया और प्यार देने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। भारद्वाज ने मातृशक्ति से कहा कि मैंने आपकी सुरक्षा के लिए तीन प्रण लिए हैं। विधायक बनते ही विधानसभा में पुलिस की पर्याप्त गश्त और सीसीटीवी कैमरों की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा महिला आत्मरक्षा केंद्र भी खुलवाया जाएगा।

विधायक बनते ही आपकी सारी परेशानियां होंगी मेरी –

भारद्वाज ने गुरुवार को वार्ड 67, वार्ड 74, वार्ड 94, वार्ड 98, वार्ड 99 और वार्ड 103 में जनसंपर्क किया। उन्होंने हाथ जोड़कर विकास के नाम पर लोगों से वोट मांगे। इन सभी वार्डों में भारद्वाज से मिलने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। विभिन्न जगहों पर लोगों ने भारद्वाज का माला-साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया। भारद्वाज ने कहा कि आप मुझे इस बार विधायक बना दो, उसके बाद सारी आपकी सारी परेशानियां मेरी हो जाएंगी। पहले महीने से ही आपके साथ मिलकर सांगानेर विधानसभा को आदर्श बनाने में जुट जाऊंगा।

भारद्वाज की जीत के लिए साइकिल से खाटू धाम रवाना हुए युवा –

सांगानेर से पुष्पेंद्र भारद्वाज की जीत की कामना के लिए वार्ड 66 के युवाओं ने गुरुवार से साइकिल यात्रा प्रारंभ की। यह युवा केशोपुरा तत्कालेश्वर महादेव मंदिर से खाटू धाम तक की यात्रा करेंगे। दोनों जगह पर युवा भारद्वाज की जीत के लिए प्रार्थना भी करेंगे। युवाओं में अपने प्रति इस असीम प्यार को देखकर भारद्वाज ने सभी की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है। भारद्वाज ने कहा कि मेरे लिए आपका यह स्नेह बताता है कि सांगानेर में हमारा रिश्ता कितना मजबूत है। मुझे विश्वास है कि रिश्ते की इस डोर को कोई भी नहीं तोड़ पाएगा। उन्होंने समस्त जनता का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!