कोऑपरेटिव सोसाइटी के व्यवस्थापक से हुई लूट का खुलासा

5 अप्रैल, 22 भिवाडी। आज राजस्थान पुलिस की भिवाड़ी जिले में थाना कोटकासिम क्षेत्र के बघाना गांव में संचालित कोऑपरेटिव सोसाइटी के व्यवस्थापक की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर 10.50 लाख रुपए की लूट का पुलिस ने खुलासा किया है। थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर लूट की वारदात में शामिल पांच बदमाशों में से तीन बदमाशों प्रवीण उर्फ अलबादी पुत्र राजेश जाट (19) राहुल दूधिया पुत्र रण सिंह जाट (19) एवं सुनील उर्फ नीटा पुत्र सुंदर लाल जाट (25) को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक बाइक, दो देशी कट्टे व दो कारतूस जप्त कर लूटी गई रकम में से 7.75 लाख रुपए बरामद किए हैं। सभी बदमाश बघाना गांव के ही रहने वाले हैं।

भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार ने बताया कि 31 मार्च की शाम थाना कोटकासिम क्षेत्र के बघाना गांव में संचालित कोऑपरेटिव सोसाइटी के व्यवस्थापक दयाराम एक बैग में सोसायटी के 10.50-11 लाख रुपए लेकर अपनी कार से घर बिलाहेड़ी जा रहे थे। रास्ते में बाइक पर आए युवकों ने उनकी कार पर फायरिंग कर दी और उनका बैग लूटकर भाग गए। जिसकी जानकारी उन्होंने समिति के चेयरमैन अमरनाथ एवं गांव के महेंद्र सिंह को दी। जिन्होंने एसएचओ को घटना के बारे में बताया। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। 1 अप्रेल को परिवादी दयाराम द्वारा रिपोर्ट देने पर थाना कोटकासिम पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

एसपी सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगराम मीणा व सीओ किशनगढ़ बास के सुपर विजन एवं थानाधिकारी कोटकासिम महावीर सिंह एवं डीएसटी प्रभारी लोकेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई कर मात्र 72 घंटों में लूट की वारदात का खुलासा कर घटना में शामिल प्रवीण उर्फ अलबादी, राहुल दूधिया व सुनील उर्फ नीटा को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार एवं लूटी गई रकम में से 7.75 लाख रुपए बरामद कर लिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!