सीएम गहलोत ने जनहित में 7 गारंटी दी, कोविड में सेवा और पेपर लीक कानून बनाया – सांसद गोहिल

06 नवम्बर, 23 जयपुर। सांसद एवं गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुये सर्वप्रथम दीवाली व छठ पूजा पर अपनी शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन का अंतिम दिन था जिसमें आमजनता ने बढ़-चढक़र भाग लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपनी ओर से आदिवासी समाज को प्रत्याशी के तौर पर सबसे ज्यादा 33 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है और साथ ही एसटी रिजर्व सीट नहीं होने पर भी वहॉं आदिवासियों की उपयुक्ता को देखकर उम्मीदवार बनया है, जबकि भाजपा ने केवल 30 प्रतिशत आदिवासी को मौका दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा अनुसूचित जाति को सम्मानजनक प्रतिनिधित्व देते हुये 34 प्रत्याशी दिये गये।

सांसद गोहिल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी वास्तव में महिला सम्मान की नीयत रखती है, इसलिये कांग्रेस पार्टी से 25 महिला प्रत्याशियों को चयनित किया गया जबकि भाजपा ने केवल 16 महिलाओं को टिकट देकर नारी सम्मान के प्रति कोरी जुमलेबाजी व झूठा नारी शक्ति वंदन व्यक्त की है। वहीं कांग्रेस पार्टी के द्वारा 40 से कम उम्र के तकरीबन 40 युवाओं को प्रत्याशी बनाया गया है तथा कांग्रेस पार्टी के द्वारा मुस्लिम वर्ग के 15 योग्य उम्मीदवारों को चुना गया है जबकि कट्टरता को अभिव्यक्त करते हुये भाजपा ने किसी भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया है। साथ ही कांग्रेस पार्टी ने NSUI, महिला कांग्रेस, सेवादल, पार्टी जिलाध्यक्ष, AICC पदाधिकारी सहित एक्स आर्मी मैन और पीएचडी व उच्च शिक्षा प्राप्त योग्य प्रत्याशियों का चयन किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत की सरकार ने काम किया है, इसलिये कांग्रेस पार्टी के पक्ष में माहौल है और भाजपा कोरी जुमलाबाजी करती है तथा बार-बार पेपर लीक का आरोप लगाती है। उन्होंने कहा कि गुजरात में तकरीबन 14 पेपर लीक हुये हैं जिसमें पटवारी, टीचर भर्ती, गुजरात चीफ ऑफिसर, विलेज ऑफिसर, डिप्टी सैक्रेट्री, एलआरडी, हैड क्लर्क, विद्युत सहायक, वन संरक्षक, जूनियर क्लर्क जैसे निरन्तर पेपर लीक हुये हैं जिस पर गुजरात सरकार दिखावे की एवं झूठी कार्यवाही कर रही है और भाजपा की गुजरात सरकार में शिक्षा मंत्री का निजी सहायक स्वयं पेपर लीक में गिरफ्तार हुआ जिससे भाजपा की कथनी और करनी की भिन्नता जाहिर होती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार ने पेपर लीक पर ठोस कार्यवाही करते हुये पेपर लीक के खिलाफ सख्त अलग कानून बनाया जिसमें 10 करोड़ तक की पैनेल्टी और उम्र कैद की सजा का प्रावधान रखा गया है, इसलिये भाजपा को अपने गिरेबां में देखना चाहिये। उन्होंने कहा कि गुजरात में भाजपा सरकार द्वारा मिलीभगत कर ब्लैक लिस्टेड और आरोपित कम्पनियों को ब्रिज बनाने का ठेका दिया और वह ब्रिज अनेकों आम नागरिक व दलितों की मौत का कारण बना। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मिलीभगत करके जिस कम्पनी को ब्रिज निर्माण का ठेका दिया गया उनके द्वारा ऑन रिकॉर्ड भाजपा को लाखों रूपयों का चंदा दिया गया, इसलिये किस मुंह से भाजपा भ्रष्टाचार की बात करती है।

गुजरात पीसीसी अध्यक्ष गोहिल ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में सैंकड़ों जनहित के काम किये हैं जिनका भाजपा के पास कोई जवाब नहीं है बल्कि कोरोना काल के दौरान WHO ने राजस्थान के भीलवाड़ा मॉडल के उत्कृष्ट प्रबंधन की तारीफ की। साथ ही खुद प्रधानमंत्री श्री नेरन्द्र मोदी मजबूर हुये और ना चाहते हुये भी सीएम अशोक गहलोत सरकार की उन्हें उत्कृष्ट प्रबंधन के लिये तारीफ करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार द्वारा राजस्थान से बाहर के सैंकड़ों नागरिकों को बॉर्डर से लाकर कोरोना काल के दौरान अपनी व्यवस्था से घर-घर तक पहुॅंचाया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार द्वारा 500 रूपये गैस सिलेण्डर दिये जाने की घोषणा पर उसे मुफ्त की रेवड़ी बताकर मजाक उड़ाते रहे, वहीं आज छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता श्री अमित शाह ने 500 रूपये का गैस सिलेण्डर देने की घोषणा की जो कांग्रेस की नीति का अनुसरण है।

प्रेसवार्ता के दौरान सांसद गोहिल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वीडियो चलाकर पीएम नरेन्द्र मोदी के किसान कर्ज माफी के कमिटमेंट के प्रति वादाखिलाफी को जाहिर किया जिसमें पीएम नरेन्द्र मोदी किसानों के कर्जे माफी को खुद की जिम्मेदारी बता रहे हैं जिसके विपरीत हमारा देश कृषि प्रधान देश है जिसको देखते हुये कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद किसानों का सहकारी बैंकों में कर्जे को वन टाईम सैटेलमेंट के आधार पर सम्पूर्ण कर्जा माफ किया। साथ ही भाजपानीत मोदी सरकार से केन्द्रीय सरकार के अधीन आने वाले राष्ट्रीयकृत व सहकारी बैंकों में प्रदेश के किसानों के कर्ज माफी के लिये अपनी ओर से वन टाईम सैटेलमेंट करने के लिये कर्ज भुगतान की जिम्मेदारी ली और केन्द्रीय भाजपानीत मोदी सरकार से अनेकों बार मांग के बाद भी उक्त किसानों के कर्जे की माफी के लिये मोदी सरकार द्वारा कोई भी रूचि नहीं दिखाते हुये कोई कार्यवाही नहीं की गई।

गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष गोहिल ने कहा कि आज राजस्थान की गहलोत सरकार ने आमजनता के लिये जो गारंटियां दी हैं उस पर जनता का अपार विश्वास है क्योंकि कांग्रेस पार्टी का ट्रेक रिपोर्ट दिखाता है कि जो कांग्रेस कहती है वह करके दिखाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा सर्वप्रथम रोजगार के अवसर का अधिकार, सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार, फूड सिक्यूरिटी, सामाजिक सुरक्षा का अधिकार आदि कई अधिकार गारंटी के तौर पर जनता को दिये गये हैं क्योंकि कांग्रेस पार्टी आम जनता के हक की बात करती है ना कि कोई जुमलेबाजी करती है। उन्होंने कहा कि भाजपानीत केन्द्रीय मोदी सरकार में गृह मंत्री श्री अमित शाह का वह इन्टरव्यू सर्वव्यापी है जिसमें वह बड़ी बेशर्मी से कह रहे हैं कि चुनाव के वक्त में जो वादे किये जाते हैं वह कोरे जुमले होते हैं। उन्होंने कहा कि इस वक्तव्य के आधार पर भाजपा की सोच प्रदर्शित होती है क्योंकि मूल रूप से भाजपा इस विचारधारा पर काम करती है कि राम का मरे, रहीम का मरे और मेरी वोट बैंक भरे यानी भाजपा बिना किसी मुद्दे या वीजन के केवल हिन्दू-मुसलमान करके सत्ता पाना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं चाहती है कि राजस्थान में डवलपमेंट की बात की जाये, इसलिये वह हिन्दू-मुसलमान करके मंदिर-मस्जिद की राजनीति करना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सामने भाजपा चार प्रत्याशियों के रूप में मिलकर चुनाव लड़ रही है जिसमें एक प्रत्याशी ईडी, दूसरा प्रत्याशी इनकम टैक्स, तीसरा प्रत्याशी सीबीआई तथा चौथी खुद भाजपा है।

सांसद गोहिल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस मॉडल में यही मूलभूत अंतर है जिसमें भाजपा उस सोने की लंका की तरह है जिसमें दूर से सब कुछ साने का नजर आता है जबकि पास जाते हैं तो उस लंका में अत्याचार, भ्रष्टाचार से जनता दुखी है और खुद राजा का भाई राजा के काम व नीयत में खोट से परेशान होता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का राज राम राज्य के समान है क्योंकि यहॉं हर व्यक्ति की आवाज शासन तक पहुॅंचती है। कांग्रेस की सरकार सच्चाई के साथ आम जनता के बीच निस्वार्थ, समर्पण व त्याग के साथ जनता को राहत प्रदान करने हेतु सात गारंटी देने के लिये तत्परता के साथ खड़ी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!