CID की सूचना पर ATM से साइबर ठगी गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार

16 अगस्त, 23 जयपुर। सीआईडी क्राइम ब्रांच की सूचना पर अलवर जिले के अरावली विहार थाना क्षेत्र में कई गई कार्यवाही में एटीएम मशीनों से कैश निकलवा कर कमीशन बेस पर साइबर ठगों को उपलब्ध करवाने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन के दिशा निर्देशन में की गई इस कार्यवाही में आरोपी रणजीत यादव पुत्र मुखराम (30) निवासी रामबास थाना गोविंदगढ़ जिला अलवर और महेंद्र यादव पुत्र किशनलाल (35) निवासी अखेगढ़ थाना नदबई जिला भरतपुर हाल कटीघाटी थाना अरावली विहार अलवर को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पुलिस ने विभिन्न बैंकों के 102 एटीएम कार्ड, चेक बुक, पासबुक, 1 लाख 75 हजार रुपए नगद और दो मोबाइल जब्त किये गये है।

एडीजी एमएन ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक राम सिंह नाथावत, हेड कांस्टेबल कमल सिंह व शंकर दयाल शर्मा व टीम द्वारा 7 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद यह सूचना विकसित की गई।सूचना पुख्ता होने पर स्वतंत्रता दिवस के दिन अरावली विहार थाना अधिकारी मनीषा गुर्जर आरपीएस को सूचना दी गई।

सूचना पर थाना पुलिस द्वारा देवयानी हॉस्पिटल के पास स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम के पास खड़े सन्दिग्ध युवक रणजीत यादव और महेंद्र यादव को घेरकर डिटेन किया। रणजीत की तलाशी में 55 एटीएम कार्ड, एक बैंक की चेक बुक व पासबुक तथा 1 लाख 5 हजार रुपए नगद एवं महेंद्र की तलाशी में 47 एटीएम कार्ड, 70 हजार नगद और एक मोबाइल मिला।

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्हें एटीएम कार्ड मोहम्मद जुबेर निवासी रसूलपुर थाना कामा और मोहम्मद तालिब निवासी खेड़ा महमूद थाना गोविंदगढ़ ने लाकर दिए थे। साइबर ठग अरबाज निवासी बल्लाका थाना नगर, आरिफ निवासी बरलाकी थाना नगर, शहजाद, सद्दाम व वहीद निवासी गोलकी थाना सीकरी तथा फरीद उर्फ फरु निवासी नयामतपुर थाना नगर जिला भरतपुर के कॉल करने पर वे विभिन्न एटीएम मशीनों से रकम निकलवा कर कमीशन काट उन्हें देते है।

एडीजी एमएन ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल कमल सिंह व शंकर दयाल शर्मा की विशेष भूमिका रही। टीम में कांस्टेबल देवेंद्र व कांस्टेबल चालक विश्राम भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!