चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति सिर्फ ‘आप’ ही ला सकती है – राजेंद्र केडिया

31 अक्टूबर, 23 करौली। आम आदमी पार्टी, राजस्थान के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र केडिया लगातार प्रदेश के दौरे पर हैं। इसके तहत वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष करौली दौरे पर रहे। जहां उन्होंने विधानसभा प्रत्याशी हिना बेग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। वहीं राजेंद्र केडिया ने प्रत्याशी हिना बेग और पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर नामांकन को लेकर विशेष सावधानी बरतने को कहा। राजेंद्र केडिया ने कहा कि समाज और करौली के हित के लिए हिना बेग का जीतना जरूरी है।

मीडिया से बात करते हुए राजेंद्र केडिया ने कहा कि हम लोग पार्टी प्रत्याशी का हौसला बढ़ाने आए हैं करौली के लोगों के लिए हिना बेग का जीतना जरूरी है। क्योंकि अभी तक बीजेपी और कांग्रेस ने प्रदेश तो करौली में उनके विधायकों ने बारी – बारी से वोट तो ले लिए लेकिन कभी जमीन से जुड़े मुद्दों को विधानसभा में उठाने की जहमत नहीं उठाई। उन्होंने कहा कि हिना बेग को जनता विधानसभा भेजने का मन बना चुकी है। मुझे भरोसा है कि हिना बेग जीतने के बाद हर उस मुद्दे को विधानसभा में उठाने का काम करेंगी जो अभी तक बीजेपी और कांग्रेस के लोगों ने दबाकर रखे हैं।

वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि समाज के लिए शिक्षा और चिकित्सा की बेहतरी और भ्रष्टाचार का खात्मा बहुत जरूरी है। जब तक बीजेपी और कांग्रेस की सरकारें हैं ये व्यवस्था परिवर्तन असंभव है। आम आदमी पार्टी की कार्यशैली आज किसी से छुपी नहीं है, दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था का डंका विदेशों में बज रहा है। हम भी चाहते हैं कि वही सुख सुविधाएं राजस्थान और करौली की जनता को भी मिले इसलिए करौली में हिना बेग और प्रदेश में आम आदमी पार्टी की जीत जरूरी है।

आप प्रत्याशी हिना बेग ने कहा कि क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था बदहाल हो चुकी है जबकि चिकित्सा व्यवस्था खुद स्ट्रेचर पर है। क्षेत्र के हालात इतने खराब हो चुके हैं कि युवा नशे की गिरफ्त में जा रहा है। अगर जनता ने सेवा का मौका दिया तो क्षेत्र के युवाओं को नशे की गिरफ्त से छुड़ाना प्राथमिकता होगी। हिना बेग ने कहा कि मैं जनता के बीच उन्हीं मुद्दो को लेकर जा रही हूं जो समाज के हर तबके के लोगों से सीधा सरोकार रखता है। मुझे भरोसा है कि करौली की जनता अपनी समस्याओं के हल के लिए आम आदमी पार्टी को मौका देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!