कैबिनेट मंत्री ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में शिरकत की

25 जनवरी, 24 जयपुर। राजस्थान की भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की ओर से आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रावत गर्ल्स कॉलेज, करणी विहार, झोटवाड़ा में नमो नव मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत की।

कर्नल राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के उद्बोधन के लाइव प्रसारण को सुना और प्रथम बार मतदान करने के लिए पात्र युवाओं के साथ संवाद स्थापित किया। साथ ही सभी को मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने और मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई।

कर्नल राठौड़ ने कहा कि अमृत काल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प हम सबने लिया है, उसमें युवाओं की भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है। भारत की अमृत पीढ़ी में इस संकल्प को सिद्ध करने का सामर्थ्य है। आपका एक वोट और देश के विकास की दिशा, दोनों आपस में जुड़े हुए हैं। हम सभी को मिलकर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के उत्सव में युवाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!