BTP के तमाम पदाधिकारी ‘आप’ में हुए शामिल – आप अध्यक्ष पालीवाल

19 अक्टूबर, 23 जयपुर। राजस्थान की जनता के सामने आम आदमी पार्टी एक मजबूत विकल्प के रूप में मौजूद है, इसीलिए बीजेपी, कांग्रेस और क्षेत्रीय दलों के पदाधिकारी लगातार आम आदमी पार्टी में शामिल होकर नए राजस्थान के निर्माण में सहभागिता निभाने के लिए तैयार हैं।

बृहस्पतिवार को भी आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने बांसवाड़ा जिले से BTP के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय मेड़ा, ब्लॉक अध्यक्ष दीपक कटारा और सझनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष मान सिंह डामोर सहित दर्जनों लोगों को आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया। उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने सभी लोगों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।

प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि किसी भी पार्टी की ताकत उसके कार्यकर्ता होते हैं और आम आदमी पार्टी के लिए हर कार्यकर्ता कीमती है। यही वजह है कि बीजेपी, कांग्रेस और क्षेत्रीय दलों के छोटे कार्यकर्ता से लेकर पूर्व विधायक तक आज आम आदमी पार्टी पर भरोसा जता रहे हैं। हमारी पार्टी का प्रदेश में जो जनाधार बढ़ रहा है वो बदलते राजस्थान की नींव की तरह है, जो चुनाव जीतने के बाद एक मील का पत्थर साबित होगा।

आप अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि चुनाव का समय है राजस्थान की जनता भी जागरूक है, जनता को पता है कि इस बार उन राजनीतिक दलों से बचकर रहना है जो झूठ और धोखाधड़ी की सियासत करके सत्ता का सुख भोगते हैं। जबकि आम आदमी पार्टी एक बेहतर राजस्थान का सपना लेकर आई है जो प्रदेश में शिक्षा, चिकित्सा को बेहतर करके, राजस्थान को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाएगी। आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी हमेशा से कहते हैं की हम लोग राजनीतिक करने नहीं बदलने आए हैं आम आदमी पार्टी ने ये बात दिल्ली और पंजाब में सच साबित की है और अब राजस्थान का नंबर है। मुझे उम्मीद है कि वीरों की धरती में भी आम आदमी पार्टी को अपार सहयोग मिलेगा और वो सहयोग समृद्ध राजस्थान बनाने के लिए मददगार साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!