अगवा कर रेप के मामले में 5 महिलाओं समेत 8 गिरफ्तार

17 सितम्बर, 22 हनुमानगढ़। राजस्थान की हनुमानगढ़ पुलिस ने शराब ठेके के दो सेल्समैन को अगवा कर रेप के मामले में फंसाने की धमकी देकर 5 लाख की फिरौती मांगने के मामले में त्वरित कार्रवाई कर मात्र 4 घण्टे के अंदर भादरा पुलिस ने डीएसटी नोहर के सहयोग से 5 महिलाओं समेत आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अपह्रत दोनो सेल्समैन को सकुशल छुड़ा लिया है।

हनुमानगढ़ एसपी अजय सिंह ने बताया कि शनिवार को भादरा थाना क्षेत्र के कुंजी गांव में शराब के ठेकेदार रोहताश कुमार ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार देर रात उनके ठेके पर जानकार महिला गगनदीप उर्फ माही व एक अन्य पलक नाम की महिला आई थी। जिन्होंने रात करीब 2-2.30 बज्र उन्हें डुंगराना बस स्टैंड पर छोड़ने को कहा। ठेके के सेल्समैन रुघवीर व मेनपाल को साथ लेकर वह दोनों महिलाओं को कैंपर गाड़ी से छोड़ने निकला। रास्ते में एक हरियाणा नंबर की अर्टिगा गाड़ी कार खड़ी थी जिसके पास दोनों महिलाओं को उन्होंने उतार दिया इतनी देर में कार से 3 महिलाएं और 3 पुरुष उतरे। जिन्होंने उन्हें जबरदस्ती कार में डालना चाहा।
किसी तरह बचकर भाग निकला लेकिन सेल्समैन रुघवीर व मेनपाल को साथ लेकर वे लोग चले गए बाद में उन्होंने कॉल कर दोनों की छोड़ने की एवज में 5 लाख रुपये मांगे। रुपए नहीं देने पर रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया।

घटना की गंभीरता को देख एसपी अजय सिंह द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी और अपह्रत दोनों सेल्समैन को छुड़ाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र जांगिड़ व सीओ सुनील कुमार झाझरिया के निर्देशन तथा थानाधिकारी रणवीर सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर एवं डीएसटी के एसआई राकेश गोदारा मय जाब्ता की एक टीम गठित की।

गठित टीम को मुखबिर से सूचना मिली की :-

अपहरणकर्ता सिरसा बाईपास पर दूध डेयरी के बीच सड़क पर फिरौती की रकम पाने के लिए खड़े हैं। सूचना पर दोनों टीम मौके पर पहुंची तो अपहरणकर्ता पुलिस से मारपीट पर उतारू हो गए। जिन्हें टीम द्वारा काबू किया गया और बंधक बनाए गए दोनों सेल्समैन को छुड़ाया गया।

गैंग के 8 अभियुक्त गिरफ्तार :-

पुलिस टीम ने अर्टिगा गाड़ी जप्त कर अपहरण में शामिल साहिल जाट पुत्र प्रेम कुमार (26) निवासी फतेहाबाद हरियाणा तथा अजय कुमार पुत्र औम प्रकाश मेघवाल (22), सतपाल सिंह पुत्र सोनू सिंह (19), उषा उर्फ सुमन पत्नी कुलदीप (24), सीमा रानी पत्नी स्व. जीतराम पत्नी स्व. जीतराम/जस्सु उर्फ सतपाल (25), गगनदीप कोर उर्फ माही पत्नी विकास (26), भोली रानी पत्नी पम्मा उर्फ सोनू (45) एवं पूजा उर्फ पलक पुत्री गुरप्रीत सिंह (20) निवासी जिला सिरसा हरियाणा को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!