लोडिंग टेंपो में डीजे की आड़ में तस्करी, 451 किलो अफीम जब्त, 3 गिरफ्तार

23 सितंबर, 23 जयपुर। राजस्थान पुलिस मुख्यालय के क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को चित्तौड़गढ़ जिले की बेंगू थाना पुलिस को सूचना देकर लोडिंग टेंपो में डीजे स्पीकरों की आड़ में मध्य प्रदेश से तस्करी कर लाया जा रहा 451 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा जप्त कराया है। थाना पुलिस की टीम ने लोडिंग टेंपो व एस्कॉर्ट कर रही कार जप्त कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जप्त किए गए अवैध डोडा चूरा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 45 लाख रुपए है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि जिला चित्तौड़गढ़ से अटैच हेड कांस्टेबल महावीर सिंह व कांस्टेबल रमेश चंद्र को जानकारी प्राप्त हुई कि मध्य प्रदेश से लोडिंग वाहनों में अन्य सामानों की आड़ लेकर तस्कर अवैध अफीम डोडा चूरा की चित्तौड़गढ़ और अन्य जिलों में सप्लाई कर रहे हैं।
एडीजी श्री एमएन ने बताया कि प्रदेश में नशे के सौदागरों के विरुद्ध सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर की टीम द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत इस सूचना को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशा राम चौधरी के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक राम सिंह नाथावत की टीम द्वारा विकसित किया तो जानकारी मिली कि शनिवार को एक लोडिंग टेंपो में डीजे स्पीकरों के नीचे छुपा कर मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है।
एडीजी ने बताया कि इसकी जानकारी एसएचओ बेंगू को दी गई। जिन्होंने नाकाबंदी कर एस्कॉर्ट कर रही एक स्विफ्ट कार को रोका, जिसके पीछे एक लोडिंग टेंपो आ रहा था। टेंपो को भी रुकवाया गया। तलाशी में बड़ी साइज के आठ स्पीकरों के नीचे 22 कट्टों में 451 किलोग्राम डोडा चुरा छुपाया हुआ था। एनडीपीएस एक्ट में थाना पुलिस ने टेंपो चालक देवेंद्र दमामी पुत्र सत्यनारायण निवासी बडलियास जिला भीलवाड़ा और एस्कॉर्ट कर रही स्विफ्ट कार के चालक मनोहर दास उर्फ मांगीलाल बैरागी पुत्र भगवान दास और साथी श्रवण पुत्र भवानी सिंह राजपूत निवासी बधावा थाना रतनगढ़ जिला नीमच एमपी को गिरफ्तार कर लिया।

एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि इस कार्रवाई में चित्तौड़गढ़ से अटैच हेड कांस्टेबल महावीर सिंह व कांस्टेबल रमेश चंद्र की विशेष भूमिका रही। टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत ने किया। टीम में जिला भीलवाड़ा से अटैच कांस्टेबल विजय सिंह व गोपाल लाल शामिल थे। गिरफ्तारी में एसएचओ बेगू मय टीम शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!