सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर, इस्तीफा लेना चाहती हैं मोदी सरकार – आप राष्ट्रीय मंत्री डॉ० पाठक

07 नवंबर, 23 नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉक्टर संदीप पाठक ने मोदी सरकार की तानाशाही और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। डॉक्टर संदीप पाठक ने सोमवार को कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को किसी भी तरीके से गिरफ्तार कर उनका इस्तीफा लेना ही बीजेपी का एकमात्र उद्देश्य है। केजरीवाल जी के इस्तीफे के लिए ही यह सभी षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। विधायक दल की बैठक पर उन्होंने कहा कि कल विधानसभा में विधायकों की बैठक हुई जिसमें सभी विधायकों ने एक सुर में केजरीवाल जी से अपील की है कि चाहे जो हो जाए आपको अपने पद से इस्तीफा नहीं देना है।

डॉ संदीप पाठक ने आगे कहा कि सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी से कहा कि अगर मोदी सरकार आपको गिरफ्तार कर जेल में डाल देती है तो हमारी आपसे अपील है कि आप जेल से ही सरकार चलाएं और किसी भी हालत में अपना इस्तीफा न दें। इस पर केजरीवाल जी ने कहा कि मैं संगठन से जुड़े हुए लोग, दिल्ली, पंजाब, गुजरात और गोवा में आम आदमी पार्टी के विधायक, हमारे सभी पार्षद और अन्य राज्यों में आम आदमी पार्टी के नेताओं से इस मामले पर विचार विमर्श करूंगा। किसी भी राज्य में वहां की सरकार गिराने के लिए नरेंद्र मोदी जी का एक सेट पैटर्न है। इनकी एक SOP है जिसके तहत यह लोग काम करते हैं। पहले यह नेताओं को तोड़ने के लिए धन, पद और अन्य तरीके का लालच देते हैं। उसके बाद वह अफसरों के द्वारा नेताओं को डराते और धमकाते हैं। जो फिर भी नहीं टूटता तो मोदी सरकार फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर ईडी-सीबीआई समेत अन्य सरकारी संस्थाओं को उनके पीछे छोड़ देती है।

उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के सामने जब इनके सारे हथकंडे विफल हो गए तो फिर इन्होंने अपना आखिरी ब्रह्मास्त्र चलाया है। इन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी का नोटिस भेज कर गिरफ्तार करने का षड्यंत्र रचा। ईडी का समन तो एक बहाना है असल में इनका मकसद केजरीवाल जी को गिरफ्तार करना है। दिल्ली में सारे षड्यंत्र रचने के बाद मोदी सरकार को यह एहसास हो गया कि वह आम आदमी पार्टी को तोड़ने में विफल हो चुके हैं। उन्होंने देखा कि आम आदमी पार्टी को तोड़ना तो दूर की बात है, आम आदमी पार्टी तो कई गुना ज्यादा तेजी से तरक्की कर रही है तब उन्होंने अपना अंतिम ब्रह्मास्त्र छोड़ा है। यह नरेंद्र मोदी सरकार का एक ट्रैप है जो विपक्षी पार्टियों को तोड़ने के लिए बनाया गया है।

बीजेपी पर हमला करते हुए डॉक्टर संदीप पाठक ने कहा कि आज बीजेपी वाले नैतिकता की बात कर रहे हैं। सबसे बड़ी नैतिकता यह होती है कि जनता ने जो जिम्मेदारी आपको दी है आप उसको पूरा करें। दिल्ली में केजरीवाल जी के नाम पर सरकार बनी है, केजरीवाल जी को मुख्यमंत्री का पद जनता ने खुद दिया है। जिस निर्लजता से भारतीय जनता पार्टी दूसरी सरकारों को गिराने की कोशिश कर रही है उनके मुंह से नैतिकता की बात अच्छी नहीं लगती। आज किसी भी तरीके से देश को भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार से मुक्ति दिलाना ही सबसे बड़ी नैतिकता है। बीजेपी के षड्यंत्र को विफल करने के लिए हमने केजरीवाल जी से अपील की है कि वह किसी भी हाल में अपना इस्तीफा न दें। जब गंदी राजनीति अपनी चरम पर होती है तब एक नई राजनीति का उदय होता है। अरविंद केजरीवाल जी को अगर मोदी सरकार जेल में डालती है तो हमने केजरीवाल जी से अपील की है कि वह जेल से ही सरकार चलाएं। जो जाल मोदी जी ने केजरीवाल जी को फंसाने के लिए बिछाया है उस जाल में वह खुद ही फंस जाएंगे। आम आदमी पार्टी इस तरह के किसी भी षड्यंत्र का सामना करने के लिए तैयार है। हम इस षड्यंत्र में फंसने वाले नहीं हैं, हम इनको इन्हीं की भाषा में जवाब देंगे।

उन्होंने आगे कहा कि आज जनता भी इस बात से दुखी है कि नरेंद्र मोदी और बीजेपी फर्जी केस लगाकर अरविंद केजरीवाल जी को परेशान कर रही है। आज आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच धर्म और अधर्म की लड़ाई है। नरेंद्र मोदी जी अधर्म के साथ खड़े हैं और अरविंद केजरीवाल जी धर्म के लिए लड़ रहे हैं। इतिहास गवाह है कि धर्म और अधर्म की लड़ाई में जीत हमेशा धर्म की हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह ईडी और सीबीआई का सहारा ले रहे हैं उस से यह स्पष्ट हो चुका है कि यह अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ्तार करेंगे। बीजेपी हेडक्वार्टर से ईडी और सीबीआई को संदेश दिया जाता है कि फलां व्यक्ति को गिरफ्तार करना है। उसको आप पहले समन भेजो, समन में आप पूछताछ के लिए बुलाना और पूछताछ के बहाने से उसको गिरफ्तार कर लेना। इसी षड्यंत्र के तहत यह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर आम आदमी पार्टी पर कब्जा करना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!