पुलिस अकादमी में “अम्बा” नाटक का हुआ मंचन
25 सितम्बर, 22 जयपुर। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सौरभ श्रीवास्तव के निर्देशन में रविवार को सांय 6 बजे नेहरू नगर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी ऑडिटोरियम में फेदेरीको गर्सिया लोर्का के स्पेनिश नाटक ‘यर्मा’ के हिंदी रूपांतर “अम्बा” का मंचन किया जायेगा।
राजस्थान महानिदेशक पुलिस एम एल लाठर एवं राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक राजीव शर्मा सहित अन्य अधिकारी गण व शहर के रंगकर्मी भी इस नाटक का अवलोकन करेंगे। ‘यर्मा’ का हिंदी रूपांतर सौरभ श्रीवास्तव ने ही किया है।
4 पुस्तकों का विमोचन भी होगा :-
इस अवसर पर अतिरिक्त महानिदेशक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा लिखित 4 पुस्तकों का विमोचन भी किया जायेगा।