जीवदया प्रोजेक्ट के तहत लम्पी दवा का निःशुल्क वितरण
20 सितम्बर, 22 जयपुर। आज दया दृष्टि फाउंडेशन द्वारा जीवदया प्रोजेक्ट के तहत गायों में लंपी रोग से बचाव के लिए निःशुल्क औषधि वितरण केन्द्र, निर्माण नगर, जयपुर में प्रारंभ किया गया।
इस अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम तथा बीमार गायों के लिए आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक व अंग्रेजी दवाइयों का वितरण भी शुरू किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से निर्माण नगर पार्षद राजू जी अग्रवाल, श्याम नगर पार्षद पूनम शर्मा जी, भारत रक्षा मंच प्रदेशाध्यक्ष नटवर लाल जी शर्मा, प्रमुख सलाहकार पृथ्वीराज जी शर्मा , डॉक्टर अंकुर अग्रवाल,पूर्व सरपंच राजकंवर जी , दया दृष्टि फाउंडेशन के डायरेक्टर पूनम खंगारोत,शिखा शर्मा, अलका चौधरी जैन, निशा बंसल (सदस्य) एवं निर्माण नगर निवासियों ने इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता निभाते हुए हर एक व्यक्ति को गौ वंश की रक्षा का संकल्प लेने के लिए कहा।
दया दृष्टि फाउंडेशन की गौ सेवा संयोजक प्रतिभा शर्मा ने सभी आगंतुकों, सहयोगियों का आभार प्रकट किया।