सीएम गहलोत के साथ विधानसभा अध्यक्ष जोशी ने राजस्थान खेल महापर्व का शुभारंभ किया
जयपुर स्तिथ सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्य अतिथि एवं विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी की अध्यक्षता में राजस्थान खेल महापर्व 2019-20 का शुभारंभ हुआ, साथ ही खेलमंत्री अशोक चांदना भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वही आमंत्रित अतिथि के रूप में अंतरास्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा एवं अंतरास्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी हुड्डा भी उपस्थित रही।
खेलमंत्री अशोक चांदना ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, परिवहन मंत्री, कृषि मंत्री को धन्यवाद देते हुए आमंत्रित अतिथि एवं राजस्थान से पधारे हुए सभी विजेताओं सहित छात्रों का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने फाइलों में दबी सरकारी नौकरी संबंधित पॉलिसी फिर से सुचारू रूप से लागू करने एवं 2% आरक्षण कोटा को भी लागू करने का आश्वासन दिया।
वही खेलमंत्री के संबोधन के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष एवं खेलमंत्री ने करीब 35 सम्मान विजेताओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। जिसमें राजस्थान के मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी सलीम दुर्रानी भी उपस्थित थे जिन्हें सरकार द्वारा मोमेंट देकर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में राजस्थान सरकार के कई सांसद एवं विधायक भी शामिल हुए। कार्यक्रम में कई प्रकार के खेलों का आयोजन भी हुआ जिसमें घुड़सवार प्रतियोगिता मुख्य रही, साथ ही राजस्थान के कई लोक गीत-संगीत का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर प्रशासन भी चुस्त-दुरुस्त दिखा।