सपा विधायक ने केस्को एमडी को सौपा ऊर्जा मंत्री का ज्ञापन

कानपुर, 5 जून। कानपुर के आर्यनगर विधानसभा के वर्तमान सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने कानपुर शहर की बिजली बिल संबंधित समस्याओं को लेकर ऊर्जा मंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रबंध निदेशक केस्को को सौपा। विधायक ने निम्न मांगे रखी गई :-

1- पूरे जनमानस का 200 यूनिट प्रतिमाह(3 महीने तक) बिजली का बिल माफ किया जाये।

2- जो बिल 3 महीने के एक साथ आ रहे है उसमें स्लैब की सुविधा का लाभ दिया जाये।

3- जो प्रतिष्ठान जिनमें कमर्शियल मीटर लगे हुए है। 2 महीने तक उनमें फिक्स चार्ज तत्काल माफ किया जाये।

4- डिसकनेक्शन ना किया जाये।

5- जो प्रोविजनल बिल मार्च माह के बने थे व नये बिल में एडजस्ट किया जाये।

6- अतिशयोक्ति बिल ठीक किये जाये।

7- फाल्टस पर प्रभावी नियंत्रण किया जाये।

तथा वार्ता के दौरान तय हुआ कि हर सबस्टेशन पर एक नोडल ऑफिसर (बिजली मित्र) नियुक्त किया जायेगा।जो उपभोक्ताओं के बिल की समस्याओं का निस्तारण करेगा। इनका नाम व नंबर सार्वजनिक किया जायेगा।

साथ में नीरज सिंह, पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू, अमित मेहरोत्रा बबलू, मो. अली, मो. सारिया (आर्यनगर विधानसभा अध्यक्ष) व बॉबी एहसास आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!