Breaking News

सांसद देवेंद्र भोले से मिले व्यापारीगण

27 मार्च, 22 कानपुर। आज कानपुर विकास संकल्प समिति व भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में समिति के संयोजक व भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र, समिति के महासचिव व गुमटी नम्बर 5 व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजे गुप्ता, समिति के वरिष्ठ सह संयोजक व भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सरदार गुरजिंदर सिंह, समिति के सहसंयोजक व जरीबचौकी उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय मिश्र के नेतृत्व में समिति के सह संयोजक महेश सोनी, अतुल त्रिपाठी, कमल त्रिपाठी, जितेंद्र सिंह, मनोज विश्वकर्मा, अरविंद गुप्ता, सुनील मिश्र, नरेश भाटिया, अनुराग बालूजा, श्याम कानोडिया, भूपेंद्र भाटिया, कंवलनैन आहूजा, अजय गुप्ता, गोविंद गुप्ता, ओमप्रकाश भाटिया, अजायब सिंह, रमेश भाटिया, सत्यम मिश्र, प्रखर श्रीवास्तव, अखिलेश गुप्ता, मो० ताहिर, अनुपम गुप्ता, राजकुमार राठौर, अरविंद भारती, राजा गुप्ता, मुन्ना अवस्थी आदि पदाधिकारी कानपुर के विकास में बाधा बनी अनवरगंज मंधना रेलवे लाइन स्थानांतरित करने की एकमात्र मांग को लेकर सांसद देवेंद्र सिंह भोले को उनके काकादेव स्थित आवास पर जाकर ज्ञापन देकर इस समय चल रहे संसद सत्र में इस मुद्दे की आवाज़ उठाने कहा और कानपुर आई०आई०टी० से पढ़े केंद्रीय रेल मंत्री से मिलवाने को भी कहा।

इसके उपरांत तय हुआ कि महानगर के सभी विधायकों को भी ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री तक भी इस समस्या को पहुचायेंगे इसके उपरांत अनवरगंज रेलवे स्टेशन के प्रांगण में व्यापारियों ,उद्यमियों व आम जनता की भारी संख्या के साथ धरना प्रदर्शन करते हुए जन आदोलन की शुरुवात की जाएगी रेलवे की सर्वे टीम से मिलकर भी अपना पक्ष रखेंगे।

सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने व्यापारियों को केंद्रीय रेल मंत्री से इसी सत्र में मिलवाने का आश्वासन देने के अलावा पुनः इसी संसद सत्र में इस मामले को उठाने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!