मुलायम सिंह यादव ने संसद में दिया मोदी को दुबारा पीएम बनने का आशीर्वाद

भाजपा के कट्टर विरोधी रहे सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने संसद में को सभी सदस्यों को उस वक्त चौंका दिया, जब उन्होंने राजग के दोबारा चुनकर आने और पीएम नरेन्द्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की कामना की। विपक्षी संप्रग की अध्यक्ष सोनिया गांधी के बगल में बैठे श्री यादव ने 16वीं लोकसभा के अंतिम दिन अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को धन्यवाद देते हुए यह टिप्पणी की।

उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी ने सभी को साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश की। सदन में जितने माननीय सदस्य हैं वे सब के सब फिर जीतकर आएं। मैं प्रधानमंत्री जी के बारे में भी कहना चाहता हूँ। आपने सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की है। मैं आपको बधाई देता हूं। आप फिर प्रधानमंत्री बनें। श्री यादव के इतना कहते ही विपक्षी नेता एक-दूसरे का मुंह देखने लगे और सत्ता पक्ष में खुशी की लहर दौड़ गयी।

PM ने दोनों हाथ जोड़कर श्री यादव का आभार प्रकट किया:

सत्तापक्ष ने मेजें थपथपाकर श्री यादव के बयान का स्वागत किया। सदन में मौजूद प्रधानमंत्री ने भी दोनों हाथ जोड़कर श्री यादव के ‘आशीर्वाद’ के लिए आभार प्रकट किया। श्री यादव ने तीन बार यही बात कही। उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री ने सबको खुश करने की कोशिश की। मैं जब भी प्रधानमंत्री से मिला, उन्होंने दो मिनट के अंदर फोन करके वह काम तुरंत पूरा करा दिया। आप सब मिलकर सदन चलायें, आपका अभिनंदन।”

बाद में प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में भी श्री यादव के इस आशीर्वाद का उल्लेख किया और कहा कि, उन्होंने बहुत कुछ काम किया है और अभी बहुत कुछ करना बाकी है। श्रीमान मुलायम सिंह जी ने आशीर्वाद दे ही दिया है। सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद सांसदों के बीच श्री यादव के इस आशीर्वाद को लेकर ही खुसुरफुसर होती दिखाई दी।

error: Content is protected !!