कोरोना वायरस के कारण कानपुर के 7 इलाके हुए रेड जोन

कानपुर शहर में दिन प्रतिदिन बढ़ते वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मरीजों को ध्यान में रखते हुए कानपुर प्रशासन ने शहर के 7 संदिग्ध इलाकों को महामारी बढ़ने की लिहाज़ से रेड जोन घोषित कर दिया हैं। प्रशासन ने रेड जोन की घोषणा सम्बंधित थानों के माध्यम से सम्बंधित क्षेत्रों में लाउड स्पीकर के माध्यम से भी करवा दी हैं।

कानपुर शहर में मुख्य रूप से अनवरगंज, बेकनगंज, चमनगंज, बाबूपुरवा, मछरिया, कर्नलगंज और घाटमपुर जाने से बचें। इन इलाकों में कोरोना संक्रमित तबलीगी जमाती भी गए थे। इसका खुलासा होने के बाद इन इलाकों को रेड जोन घोषित कर दिया गया। शनिवार को रेड जोन घोषित इलाकों की ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई गई।

डीआईजी अनंत देव ने बताया कि इलाकों को सील करने के साथ ही ड्रोन से निगरानी कराई जा रही है। एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल, एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार और एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता ने खुद अपने-2 क्षेत्र के इलाकों में जाकर जायजा लिया। इस दौरान सभी थानों से सम्बंधित सीओ और इंस्पेक्टर भी मौजूद रहे। अफसरों का मानना है कि इन इलाकों में संक्रमण फैल सकता है। बचाव के लिए इलाके सील करने के साथ सेनेटाइजेशन और अन्य उपाय किए जा रहे हैं। डीआईजी ने कहा कि अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसके बाद भी अगर कोई बाहर निकले तो संविधान के नियमों के अनुसार कार्यवाही की जाए। सभी क्षेत्र के एसपी और सीओ को निगरानी का जिम्मा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!