बनवासी समागम हेतु सरकारी अमले का निरीक्षण

12 नवंबर, 22 सोनभद्र। आज सेवा समर्पण संस्थान संबद्ध अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम (रजि०), सोनभद्र के द्वारा आयोजित सेवा कुंज आश्रम के बिरसा मुंडा वनवासी विद्यापीठ के प्रांगण में 15 नवंबर को जनजाति ” गौरव दिवस ” पर होने वाले “बनवासी समागम” कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए आज मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल योगेश्वर राम मिश्रा पूरे लाव लश्कर के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे। मंडलायुक्त के साथ निरीक्षण में जोन के डीआईजी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम एवं नोडल अधिकारी भी साथ उपस्थित थे।

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के पश्चात मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल योगेश्वर राम मिश्रा ने पहले डायस्क प्लान की जानकारी लेने के पश्चात रूट की जानकारी ली जिस रूट से आम जनमानस आएगा तत्पश्चात हेलीपैड का निरीक्षण, ग्राउंड का निरीक्षण, विश्राम कक्ष का निरीक्षण कर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया तथा कार्यक्रम स्थल पर मंच पंडाल, साउंड, इलेक्ट्रिक सिस्टम,बैरिकेडिंग, फुलसज्जा, स्विस कॉटेज, हेलीपैड से सर्विस रोड, कार्यक्रम स्थल के आसपास सर्विस रोड,पार्किंग एरिया एवं जंगल सफाई, मिट्टी रोलिंग का कार्य,भोजनालय, भोजन, पेयजल एक-एक विषय बिंदुओं पर विस्तृत रूप से विभाग के साथ-साथ प्रदेश सह-संगठन मंत्री आनंद से चर्चा किया।

सह-संगठन मंत्री आनंद ने बताया कि बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को सेवा समर्पण संस्थान संबद्ध अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम जनजाति “गौरव दिवस” के रूप में मनाता आया है। इस बार यह गौरव दिवस इसलिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है की सदैव से वंचित समाज अपने हक को वनाधिकार के तहत पट्टा के रूप में प्राप्त करेगा.तथा बताया कि यह उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा कार्यक्रम होगा जिसमें उत्तर प्रदेश में निवास करने वाली सभी जनजातियों का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत होगा इस अवसर पर गोरखपुर से वनटगियाँ जनजाति की टीम, चित्रकूट से कोल जनजाति की टीम, बहराइच, पीलीभीत, लखीमपुर से थारू जनजाति की टीम, बुंदेलखंड की टीम व सोनभद्र से खरवार गोड़ घसिया धाँगर चेरो बैगा की टीम अपने अपने कला का प्रदर्शन करेगी। जनजातियों के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक संवर्धन हेतु इस तरह के कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वर्तमान नेतृत्व वाली सरकार वित्तीय समावेशन के जरिए सफलता की मिसाल पेश कर रही है। जनजातियों के लिए सामाजिक-आर्थिक और शैक्षिक लाभ प्रदान करने के लिए एक बहुआयामी रणनीति पर काम किया जा रहा है। जिससे यह समुदाय विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं।

मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल योगेश्वर राम मिश्रा ने कहा की सेवा समर्पण संस्थान संबद्ध अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम सबका साथ, सबका विकास के साथ-साथ सबका प्रयास का एक विजन पत्र तैयार कर असल मायने में इन समुदायों का सर्वागीण विकास किया जा रहा है।

उप० पुलिस महानिरीक्षक राकेश प्रकाश ने कहा की हमें ऐसी योजना को अमल में लाना होगा, जिससे आदिवासियों को किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो। आदिवासी बहुल क्षेत्रों में खनन आदि से प्राप्त आय में अनुसूचित जनजातियों को हिस्सेदारी दिया जाना चाहिए। इससे उनका सरकार के प्रति भरोसा बढ़ेगा। साथ ही आदिवासी भी विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेंगे हम शिक्षित जनजातीय युवाओं के बीच करियर काउंसलिंग के तहत राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, सिविल सेवा जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं की जानकारी देकर इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित कर सकते हैं। इससे एक तरफ उनका सामाजिक स्तर ऊपर उठेगा तो दूसरी ओर उन विघटनकारी समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा।

इस अवसर जिलाधिकारी चंद्र विजय, पुलिस अधीक्षक यशवीर, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार,सेवा समर्पण संस्थान के सेवा कुंज आश्रम प्रभारी कृष्ण गोपाल,सेवा समर्पण संस्थान के सहमंत्री आलोक कुमार चतुर्वेदी, संगठन मंत्री शिवप्रसाद, संरक्षक डॉक्टर लखनराम जंगली,प्रांत खेलकूद प्रमुख राम लखन जी, चिकित्सा प्रभारी डॉ लाल जी सुमन,आदि कार्य कर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मनोज राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!