Breaking News

यातायात नियमों का पालन भय से नहीं, स्वयं की सुरक्षा हेतु करे – एसीपी राहुल प्रकाश

जयपुर 10 जुलाई। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय राहुल प्रकाश ने कहा कि आमजन यातायात के नियमों का पालन कानून के भय से नहीं, अपनी आत्मा और मन से करें।

एसीपी द्वितीय राहुल प्रकाश एवं पुलिस उपायुक्त यातायात आदर्श सिधु ने शुक्रवार को अजमेरी गेट स्थित यादगार से एम.वी. एक्ट के नये प्रावधानों के अनुसार भारी जुर्माना राशी की जानकारी आमजन को देने के लिये वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

एसीपी द्वितीय राहुल प्रकाश ने कहा कि इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य लोगों के जीवन की रक्षा करना है लोग दुर्घटना में अपने मित्रों और परिवारजनों को नहीं खोयें। यातायात के नियमों का पालन करने की समझाइश के लिये यह अभियान एक सप्ताह के लिये यातायात की चारों जिला पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा है। इसके पश्चात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की जावेगी।

उन्होंने कहा कि जीवन अमूल्य है, बेशकीमती है, जाने के बाद कभी वापस नहीं आता। हमारा यह पूरा प्रयास है कि लोगों का जीवन बचायें। उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देष दिये कि जो लोग अति निम्न आय वर्ग से है, ग्रामीण परिवेश से आते है और शिक्षित नही है। जिनकों नियमों के बारे में कुछ भी पता नहीं है उनके प्रति सहानूभूति रखते हुये प्रथम बार जागरूक करें। इस समझाइश के बाद वे नियमों की पालना करने लगेंगे तो इस बात के उपर भी ध्यान दिया जाय। इसमें हैडकांस्टेबल को कम्पाउंडिग की पावर मिल गई है,तो इससे हमारी जिम्मेदारी बढ़ी है। इसे अपना अधिकार बढ़ना न समझें, इस अपनी जिम्मेदारी का बढ़ना समझे।
उन्होंने कहा किन ये नोटिफिकेशन के तहत जो नियम बने है उन्हें लागू करवायेंगे और किसी भी प्रकार की त्रूटि नही आने दी जायेगी।

पुलिस उपायुक्त यातायात आदर्श सिधु ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा एम.वी. एक्ट के प्रावधानों के बारे में नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके लिये जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश का मानना था कि जागरूकता अभियान को सघन रूप से चलाया जाये। लोगों को समझाने का मौका दिया जाय।

यह रैली यादगार से मानप्रकाश कट फिर वापस यादगार, नारायण सिंह तिराहा, रामबाग सर्किल, जेडीए सर्किल, गांधी सर्किल, ओटीएस चौराहा होते हुये जवाहर सर्किल तक गयी। इस वाहन रैली में 50 मोटरसाइकिलों पर सवार पुलिस कर्मी, यातायात पुलिस के वाहन, प्रियदर्शनी वाहन शामिल थे।

रैली में शामिल पुलिस कर्मियों ने श्लोगन लिखी श्वेत पट्टिकाओं के माध्यम से, नये नियम में हुये जुर्माने भारी, नियम नहीं तोडने में ही है समझदारी, वरना पड़ेगा जेब पर भारी। एक भूल करे भारी नुकसान, छीनें खुशीयाँ और मुस्कान, यातायात के नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें। प्रदेश मे लागू हुआ, नया मोटरव्हीकल एक्ट, यातायात नियमों की पालना करें, भारी जुर्माने से बचें। शराब पीकर वाहन न चलायें, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करें, का जागरूकता संदेश दिया।

कला जत्था के कलाकारों ने भी यमराज का स्वांग रचकर यातायात के नियमों का पालन करने के लिये जागरूकता का संदेश दिया।

इस अवसर पर यातायात पुलिस के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सतवीर सिंह, ललित किशोर शर्मा एवं सभी सहायक पुलिस आयुक्त, पुलिस निरीक्षक यातायात शिक्षा श्रीपाल सहित पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!