Breaking News

विश्व रक्तदाता दिवस पर संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविर – एडीसीपी सुनीता मीणा

जयपुर, 14 जून। कोरोना संकट की इस घड़ी में ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए रविवार को सुबह 9 से सायं 3 बजे तक यहां विश्व रक्तदान दिवस पर सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर के ट्रोमा सेंटर के ब्लड बैंक व जवाहर नवोदय विद्यालय पावटा जयपुर एलुमनी एसोसिएशन की ओर से इक्वेटर डाइन कैफे डब्ल्यूटीपी के पीछे जयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 102 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। शिविर में एल्युमनी के सदस्यों सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया और इस पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी निभाई। कोरोना संक्रमण को देखते हुए शिविर में आने वाले सभी को सैनेटाइज किया गया। वहीं सोशियल डिस्टेंसिंग की भी पालना की गई।

कोरोना संकट की इस घड़ी में ब्लड बैंक में रक्त की पूर्ति नहीं होने के कारण बार-बार अनुरोध करने पर कोरोना से पीडि़त मरीजों की सहायता हेतु एवं संस्था के मानव जाति के हितार्थ कार्य करने के संकल्प के मद्देनजर यह शिविर लगाया गया।

शिविर में निर्भया स्वायड टीम की नोडल अधिकारी व  जयपुर पुलिस में एडीसीपी सुनीता मीणा ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने इस अवसर पर सभी से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दूसरा दान नहीं है। एक रक्तदान खून की कमी से जूझ रहे लोगों को नया जीवन प्रदान करता है। उन्होंने एल्युमनी की ओर से लगाए गए शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे शिविर समय-समय पर लगाए जाने चाहिए और सभी को स्वेच्छा से रक्तदान के लिए आने आना चाहिए। इस अवसर पर रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

शिविर में एल्युमनी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह राठोड़, सचिव डॉ. धर्मवीर यादव, योगेश नागर, नाथूराम पंकज, सीताराम नारनोलिया, अविनाश डागा, बाबूलाल शर्मा, मनोज कासलीवाल, नरेश भारद्वाज, मुकेश आकड़, पूनम भाटिया, डॉ. विजयलक्ष्मी, श्यामा शेखावत गणेश बुनकर, महेश कुमावत, अय यादव, दशरथ सिंह राजावत, शक्ति सिंह शेखावत, हेमंत शर्मा, निरज मीणा, राजेन्द्र मीणा, मुकेश मीणा, नरेश बुडानिया, बिमल चौधरी, हेमलता शर्मा, डॉ रतन चौधरी, संगीता शर्मा, कपिल पाराशर, रमेश, सुरज्ञान सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!