विप्र समाज द्वारा विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

9 मई, 22 चूरू। राजस्थान सरकार में राज्यमंत्री राजस्थान विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा है कि राष्ट्रोत्थान के लिए सशक्त समाज का होना जरूरी है। राज्यमंत्री शर्मा रविवार शाम जैन श्वेताम्बर स्कूल में विप्र समाज चूरू की ओर से आयोजित विप्र कल्याण विचार गोष्ठी में बोल रहे थे। शर्मा ने विप्र कल्याण बोर्ड की स्थापना पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार विप्र कल्याण के प्रति कटिबद्ध है। उन्होंने कहा विप्र संगठन के माध्यम से ब्राह्मण समाज जागृत हो रहा है सुखद है। क्योंकि यह वह समाज जो अपने लिए नहीं बल्कि हर समाज और देश के लिए जीता है। समाज ने ब्राह्मण को शिक्षा देने का दायित्व दिया वह बखुबी निभाया लेकिन समय परिवर्तनशील है इसलिए हमें हमारी संतति के लिए कुछ करना होगा। उन्होंने कहा राज्य सरकार कौशल विकास और रोजगारोन्नमुखी शिक्षा के साथ वह सब सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी जिसकी वर्तमान में आवश्कता है। उन्होंने विप्र समाज की ओर से छात्रावास, कौशल विकास, छात्रवृति सहित रखी गई मांगों पर चर्चा करते हुए कहा कि वे इस पर सकारात्मक कार्रवाही करेंगे।

विप्र विचार गोष्ठी में रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि ने कहा ब्राह्मण केवल जाति ही नहीं बल्कि विचार है। जो राष्ट्र के लिए जीती है तो मानव कल्याण की सोच से आगे बढ़ती है। उन्होंने विप्र कल्याण बोर्ड की स्थापना पर चर्चा करते हुए कहा कि आनेवाले कल में बोर्ड परिणाम दें इसकी समाज अपेक्षा रखता है। इसलिए सरकार को चाहिए कि वह विकास के लिए बजट आवंटित करें। उन्होंने कहा देश का विकास सामाजिक विकास में निहित है। इसलिए ही विप्र समाज देश के लिए जीता है हर समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष करता है।

मसुदा विधायक राकेश पारीक ने विप्र कल्याण बोर्ड के माध्यम से बन रही कार्य योजना पर चर्चा की और कहा कि राज्य सरकार की प्रथमिकता विकास की है।कार्यक्रम के आरंभ में भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। सरस्वती वंदना एसके मेमोरियल, वेलमंट विद्यालय की छात्राओं ने की।

कार्यक्रम में लक्ष्मीनिवास जोशी, बनवारीलाल शर्मा, फतेहचंद सोती, विमल सारस्वत, मदनलाल चोटिया, शंकरलाल सारस्वत, रामनिवास वैद्य, श्यामसुन्दर शर्मा, कल्याण सिंह पारीक, पूर्व सभापति रामगोपाल बहड़ व विजय शर्मा का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ .महेश शर्मा, उमाशंकर शर्मा, महेश कुमार मिश्र, बनवारीलाल वैद्य, राजेश सोती, दिनेश बावलिया, कालूराम महर्षि, विमल जोशी पार्षद , सुरेश सारस्वत, शिवकुमार शर्मा, प्रमेन्द्र कौशिक, दिनेश लाटा, डॉ.रवि कांत शर्मा, कुलदीप शर्मा, कपिल पारीक, निखिल महर्षि, महेश हरित, योगेश शर्मा एडवोकेट, कैलाश नवहाल, राकेश ओझा, राजीव बहड़, दिनेश धर्ड, सुरेंद्र बावलिया, मयंक कौशिक, पंकज इंदौरिया एडवोकेट, सूर्यप्रकाश शर्मा, कुलदीप शर्मा, महेश बावलिया आदि ने अतिथियो का स्वागत व सम्मान किया। संचालन रवि दाधीच व महिमा शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!