उमेश मीणा हत्याकांड का हुआ खुलासा

15 मार्च, 22 करौली। आज राजस्थान पुलिस द्वारा सपोटरा क्षेत्र में चैड़ा गांव नदी के पास 7 मार्च को देसी कट्टे एवं पिस्टल से गोली मारकर क्षेत्र के कुख्यात बदमाश उमेश मीणा की हत्या के मामले का खुलासा कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपी पूर्व में मृतक उमेश मीणा के घनिष्ठ मित्र हुआ करते थे। पहचान कायम रखने के लिए उमेश द्वारा अपने साथी व सहयोगियों को सरेआम नीचा दिखाने के कारण आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त हथियार एवं वाहन की बरामदगी के लिए पूछताछ की जा रही है।

करौली एसपी शैलेंद्र सिंह इंदोलिया ने बताया कि सपोटरा क्षेत्र में वर्चस्व कायम करने के लिये बदमाशों ने अलग अलग गैंग बना रखी थी, जो मौका पाकर लडाई झगडे में फायरिंग करने से भी नही चूकते। सपोटरा कुडगांव, गंगापुरसिटी, वजीरपुर इत्यादि क्षेत्र मे लगातार घटना कर फेसबुक, इन्स्टाग्राम व सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाईल व स्टोरी बनाकर अपना दबदवा कायम करते थे।

मृतक उमेश मीना साल 2015 से लगातार जगत में सक्रिय है। अपने क्षेत्र में अपनी पहचान को कायम रखने के लिये वह अपने साथी व सहयोगियों को भी सरेआम नीचा दिखाने लगा। जिससे अन्दर ही अन्दर आपसी रंजिष लगातार बढती चली गई। इसी बात को लेकर उमेश के सहयोगी व घनिष्ठ मित्र रहे दिलखुश मीना निवासी गज्जूपुरा तथा सुनीलदत्त मीना उर्फ मोडया व सुनील कश्यप निवासी गंगापुरसिटी ने मिलकर अवैध कटटा व पिस्टल से गोली मारकर चैडागांव नदी में उमेश की हत्या कर भाग गये।

मामले में मुकदमा पंजीबद्व कर अनुसंधान थानाधिकारी सपोटरा डा. उदयभान द्वारा किया गया। घटना की गम्भीरता के कारण सपोटरा क्षेत्र में अपराधियों में विशेष पकड रखने वाले पुलिसकर्मी व सायबर एक्सपर्ट की टीम को हत्याकाण्ड का खुलासा करने व आरोपीयों की गिरफतारी का टास्क दिया गया।

गठित टीम ने संदिग्ध स्थानों, उनके सहयोगियो व रिष्तेदारों के यहा गंगापुरसिटी, कुडगांव, लालसोट जयपुर, अलवर, दौसा, कोटा, भरतपुर एंव अन्य स्थानों पर लगातार दबिष दी। सोमवार को मुख्य आरोपी सुनीलदत्त मीना उर्फ मोडया पुत्र कैलाष चन्द (20) निवासी रामसिंहपुरा थाना बाटौदा हाल नसिया काॅलोनी गंगापुरसिटी कोतवाली जिला सवाई माधोपुर एवं दिलखुश मीना पुत्र हरिचरन (22) निवासी गज्जूपुरा थाना सपोटरा को भरतपुर से दस्तयाव कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!