ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्कॉलर को मिला दूसरा स्थान

20 सितंबर, 22 जयपुर। प्रथम यूनिटी ओपन डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2022 का आयोजन 18 सितंबर को सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, मानसरोवर, जयपुर में किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन आर्यन मार्शल आर्ट्स एकेडमी द्वारा किया गया। इस टूर्नामेंट में जयपुर के 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें 30 स्कूल से और 10 एकेडमी के बच्चे थे।

इस प्रतियोगिता में स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल, गोविंदपुरा ने दितीय स्थान प्राप्त किया। बच्चों को मेडल प्राप्त करने पर स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर अशोक यादव एवं ताइक्वांडो कोच दलवीर सिंह ने बच्चों को शुभकामनाएं दी साथ ही स्कूल प्रबंधन ने आगे भी बच्चों इसी प्रकार से प्रोत्साहन देने का निश्चय किया।

स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल की नेहल चौधरी, हिमानी, अमज्योत सिंह, प्रकृति यादव, एवं दिया ने जहां प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं दीक्षिता, हरविंदर कौर, कृतिका, अश्वनी एवं अंजलि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया साथ ही कनिष्का, धन सेवरी, इशिका, देवांश शर्मा, आरव यादव, पुष्पेंद्र सिंह, सक्षम यादव, अभी, उदय सिंह, जितेंद्र चौधरी, यश शर्मा, आरो शर्मा, आदर्श चौधरी, भाविक सोनी एवं रूद्र प्रताप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

स्कूल निदेशक अशोक यादव ने कोच दलबीर सिंह और सभी विजयी बच्चों को बधाई दी और आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!