Breaking News

स्मैक के लिए सोशल मीडिया से नकली नोट बनाने वाले चार गिरफ्तार

16 अप्रैल, 22 झालावाड़। राजस्थान पुलिस के झालावाड़ क्षेत्र में भवानी मंडी थाना एवं जिला स्पेशल टीम शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई कर अनन्त विहार कॉलोनी के एक रिहायशी मकान पर दबिश देकर नकली नोट बनाने के गोरखधंधे का खुलासा किया है। मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर ₹46200 उच्च क्वालिटी के नकली नोट एवं 34000 रुपए असली बरामद किए हैं। नकली नोट में 500 मूल्य वर्ग के 77, 200 मूल्य वर्ग के 20 एवं 100 मूल्य वर्ग के 37 नोट बरामद किए गए।

झालावाड एसपी मोनिका सेन ने बताया कि संगठित अपराधों की रोकथाम के लिए जिला स्पेशल टीम को टास्क दिया गया है। टीम लगातार अपराधियों पर निगरानी व सूचना तंत्र का नेटवर्क स्थापित कर सूचना प्राप्त कर रही है। शुक्रवार को टीम को जाली नोट तस्करों के झालावाड़ आने के इनपुट मिले। सूचना पर डीएसटी प्रभारी विष्णु प्रसाद एवं भवानी मंडी थाना अधिकारी महेश सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कि जाकर अनन्त विहार कॉलोनी के एक रिहायशी मकान पर दबिश दी। जहां से नकली नोट बरामद कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

एसपी मोनिका सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त नरेंद्र कुमार पुत्र मोहन लाल तेली (30) थाना शामगढ़ जिला मंदसौर मध्य प्रदेश, संदीप कुमार उर्फ कल्लू उर्फ कालू पुत्र संतलाल धानका (36) थाना पातड़ा जिला पटियाला पंजाब हाल भवानी मंडी, शमी उर्फ समीर पुत्र दलबीर सिंह (27) थाना कोतवाली संगरूर पंजाब एवं सौरव उर्फ बाबू पुत्र अशोक कुमार (19) पटियाला पंजाब के रहने वाले हैं। चारों अभियुक्तों से नक़ली नोट सप्लाई किन व्यक्तियों को की जानी थी तथा किस उद्देश्य व किस काम में उपयोग की जाने के संबंध में टीम गहनता से पूछताछ कर रही है।

एसपी सेन ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त संदीप पंजाब में पटियाला थाने से वांटेड है और भवानी मंडी में फर्जी आधार कार्ड बनाकर रह रहा है। संदीप की जेल में भवानी मंडी निवासी मोहम्मद अशरफ उर्फ पप्पू पठान से पहचान हुई। जिसने उन्हें अनन्त विहार में कमरा किराए से दिलवाया। शमी उर्फ समीर ने सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर कलर प्रिंटर के जरिए जाली नोट बनाना सीखा था। स्मैक खरीदने के लिए ये कलर प्रिंटर से नकली नोट बना रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!