शिक्षक तरक्की के मार्गदर्शक – मंत्री टीकाराम

27 सितम्बर, 22 जयपुर। राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि देश तरक्की के जो आयाम छू रहा है, उसका पहला श्रेय शिक्षको को जाता है। मंत्री टीकाराम मंगलवार को अलवर प्रवास पर थे।

मंत्री जूली मंगलवार को अलवर शहर व अलवर ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न शिक्षक संगठनों द्वारा आयोजित किये शैक्षिक सम्मेलनों में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज को दिशा देने के साथ नागरिको को सभ्य एवं सुसंस्कृत बनाने में शिक्षक की अहम भूमिका रहती है। उन्होंने कहा राज्य सरकार शिक्षा विभाग में निरंतर भर्तियां कर रही है साथ ही बड़ी संख्या में पदोन्नति व पुरानी पेंशन बहाली का तोहफा शिक्षकगणों को दिया गया है।

उन्होंने शिक्षकगणों से आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षक समाज से सीधा जुड़ा होता है अतः सरकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित कराने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें। उन्होंने शिक्षक संगठनों की मांग पर विश्वास दिलाया कि शिक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री को इन मांगो से अवगत कराकर समाधान कराने का पूरा-पूरा प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर अलवर जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, बीसूका उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा, सरस डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर, प्रधान श्रीमती वीरमती देवी सहित आदि शिक्षक उपस्थित थे।

रिपोर्ट- मनोज/रवीन्द्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!