Breaking News

सशक्त नारी से ही बनेगा सशक्त समाज

जयपुर, 3 फरवरी। जयपुर शहर के वैशाली नगर की खण्डेलवाल वैश्य गर्ल्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एवं जयपुर पुलिस उपायुक्तालय के संयुक्त तत्वाधान में “मिशन सशक्त नारी सुरक्षित नारी अभियान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रिचा तोमर (डीसीपी जयपुर) तथा विशिष्ट अतिथि सुनीता मीणा ( एडीसीपी जयपुर एंड नोडल ऑफिसर निर्भया स्क्वाड ), नारायण लाल बढ़ाया, (अध्यक्ष, एसकेवीईटी), मदन लाल खंडेलवाल (महामंत्री, एसकेवीईटी), श्रीमति डॉ.अंजु गुप्ता (प्राचार्या, केवीजीआईटी महाविधालय), श्री खण्डेलवाल वैश्य एजुकेशनल ट्रस्ट के सभी सम्माननीय सदस्य ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का गौरव बढ़ाया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त व्याख्यातागण, कार्यालय कर्मचारी एवम छात्राएं उपस्थित रही।

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा ने “मिशन सशक्त नारी सुरक्षित नारी” अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि जयपुर पुलिस आयुक्तालय द्वारा 1 फरवरी से 15 फरवरी तक महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जेंडर सेन्सीटाइजेशन एवं महिला अपराधों में कमी लाना, महिलाओं को कानून व उनके अधिकारों की जानकारी देना है और उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सब लोग सुन ले कि आज सशक्त नारी से ही बनेगा सशक्त समाज।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न गतिविधियों के द्वारा महिलाओं को एवं युवाओं को कानून एवं अधिकारों के बारे में सजग करना तथा निर्भया मित्र एवं निर्भया सहयोगी बनाना है। एसकेवीटी के अध्यक्ष नारायण लाल बड़ाया ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए कहा कि महिलाएं जितनी शिक्षित होंगी उतनी ही मजबूती से खड़ी रहेंगी। एसकेवीईटी के महामंत्री मदन लाल खंडेलवाल ने कहा कि यदि एक महिला शिक्षित होती है तो वह दो परिवारों को शिक्षित करती है और शिक्षित महिला कभी कमजोर नहीं होती है। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ अंजु गुप्ता ने उपस्थित सभी महानुभावों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महिला हर परिवार की धुरी हैऔर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहकर वह समाज की प्रगति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!