संस्थाओं ने पीएम केयर्स में दिए 13 लाख साथ ही विधायक लाहोटी संग बांटी राहत सामग्री – सतीश पुनियाँ

आज शनिवार को भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डा. सतीश पूनियाँ को वैश्विक कोरोना महामारी से लड़ाई एवं रोकथाम के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा पीएम केयर्स फण्ड में राहत व बचाव कार्य के लिए 13 लाख 70 हज़ार के चेक भेंट किए गए। विराट नगर विधानसभा की विभिन्न संस्थाओं एवं कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक फ़ुलचंद भिंडा के नेतृत्व में पावटा में पूनियाँ को 10 लाख रुपए का चेक भेंट किया। 1 लाख रुपए का चेक गुर्जर समाज की ओर से देवनारायण लटाला ने, संत समाज ने स्वामी हरिदास महाराज, टीलाधाम, अरनिया, भिवंदास महाराज खेमजी मंदिर, जसवंतपुरा, प्रभुदास महाराज हाथोरा के नेतृत्व में 1 लाख 21 हज़ार रुपए का चेक और आमेर विधानसभा की बिलोचिं ग्राम पंचायत की ओर से 51 हज़ार का चेक भेंट किया गया।

वहीं जयपुर शहर के सांगानेर विधानसभा के विधायक अशोक लाहोटी की ओर से लगभग 1 लाख घरों तक सेनेटाइज़र, मास्क, साबुन, बिस्किट और चाकलेट पहुँचाने के अभियान की शुरुआत डा.सतीश पूनियाँ ने विधायक रामलाल शर्मा के साथ की। सांगानेर विधानसभा के प्रत्येक घर तक महामारी में राहत पहुँचाने के लक्ष्य के साथ ये अभियान शुरू किया गया है।

डा.सतीश पूनियाँ ने अपने विधानसभा क्षेत्र के रूडल-मानपुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो का जायज़ा लिया, वहाँ अपनी और से एक व्हील चेयर भेंट की, साथ ही उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों को मास्क और सेनेटाइज़र का वितरण किया, पुलिसकर्मियों का सम्मान किया। सिरोही के बाल संबल अनाथ आश्रम के बच्चों को चाकलेट और बिस्किट का वितरण किया। पूनियाँ के साथ इस दौरे में चोमू विधायक रामलाल शर्मा भी साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!