रावतसर पुलिस की दो बड़ी कार्रवाई, 3 गाड़ियां जब्त

23 अप्रैल, 22 हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की थाना रावतसर पुलिस ने दो बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम देते हुए 655 किलो डोडा पोस्त और 400 ग्राम अफीम बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 9 कारतूस, मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त से प्राप्त रकम नगद 10.38 लाख रुपए एवं तीन गाड़ियां भी बरामद कर जब्त की गई है।

हनुमानगढ़ एसपी ने बताया कि आईजी रेंज बीकानेर ओमप्रकाश के निर्देशानुसार जिले में अवैध हथियारों एवं मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध ऑपरेशन मंशा तथा ऑपरेशन फ्लैशऑउट चलाया जा रहा है। जिसकी निरंतरता में थाना रावतसर पुलिस की दो अलग-अलग टीमों ने एनडीपीएस एक्ट के तहत भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ, कारतूस, नगद रुपए एवं वाहन जप्त किए हैं।

पहली कार्रवाई में थानाधिकारी नरेश कुमार गेर मय टीम ने डीएसटी नोहर के सहयोग से चक 21 आरडब्ल्यूडी रोही थालड़का निवासी तस्कर शीशपाल सहारण पुत्र आत्मा राम को एक पिकअप गाड़ी में 400 ग्राम अफीम, 9 अवैध जिंदा कारतूस तथा अफीम खरीद-फरोख्त की रकम 10 लाख 38 हजार सहित गिरफ्तार किया। तस्कर की सूचना पर साथी आरोपी रवि कुमार निवासी थालड़का के घर से एक बंद तिजोरी जब्त की गई है,जो कोड वर्ड व चाबी से ही खुलती है। आरोपी को एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम अनुसंधान थानाधिकारी पीलीबंगा को सौंपा गया।

दूसरी कार्रवाई रावतसर थाने के एसआई हरबंश लाल एवं टीम द्वारा डीएसटी नोहर के सहयोग से की गई। इस कार्रवाई में सोनू कुमार पुत्र आत्मा राम जाट निवासी वार्ड नंबर 3 व मुकेश कुमार पुत्र कालूराम नायक निवासी वार्ड नंबर 10 गंधेली को रोही चक 34 आरडब्ल्यूडी से गिरफ्तार किया गया। जहां एक कमरे में रखे डोडा पोस्त को ट्रैक्टर व कार में भर रहे थे। मौके से 33 कट्टों में भरा 6 क्विंटल 55 किलो डोडा पोस्त तथा ट्रैक्टर ट्रॉली व कार जब्त की गई। इस कार्रवाई में एक तस्कर दलिप नायक निवासी वार्ड नंबर 10 मौके से फरार हो गया। तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान थानाधिकारी नोहर को सौंपा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!