राज्यपाल द्वारा जनजातीय क्षेत्रों में हाईजीन किट भेजें गए

जयपुर, 13 जून। आज प्रातः राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा हाइजीन किट जनजातीय क्षेत्रों के लोगों के लिए भेजें गए। ये क्षेत्र मुख्यत उदयपुर, बांसवाडा, डूंगरपुर, प्रतापगढ, राजसमंद व चित्तोडगढ जिले हैं। जहां यह किट भेजे गए हैं। इन किट में हैं मास्क, दस्तानें और साबुन शामिल है। राज्यपाल को ये किट पेटीएम, युवराज फाउडेशंन और लाइफबाय संस्थाओं द्वारा भिजवाये गए हैं।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रत्येक जिले में 5000 मास्क 3000 दस्ताने व 3000 साबुन भिजवाए हैं। राज्यपाल मिश्र ने हाइजीन किट को आज सुबह उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर प्रतापगढ़ राजसमंद और चित्तौड़गढ़ जिले में भिजवाए जिसे राज्यपाल ने शनिवार सुबह राजभवन की वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह हाइजीन किट इन जिलों की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए जाएंगे। यह जानकारी डॉ० लोकेश शर्मा जनसंपर्क अधिकारी, राज्यपाल राजस्थान ने मीडिया को दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!