राज्यपाल मिश्र ने नर्सिंग दिवस पर नर्सिंगकर्मियों को बधाई दी
आज मंगलवार को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने नर्सिंग दिवस पर प्रदेश के सभी नर्सिंगकर्मियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल मिश्र ने कहा है कि नर्सिंगकर्मी सेवा के पर्याय होते हैं। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में नर्सिंगकर्मियों ने सेवा का जो जज्बा दिखाया है, वह प्रशंसनीय हैं, अकल्पनीय है एवं सराहनीय है।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने सभी नर्सिंगकर्मियों को साधुवाद देते हुए कहा है कि वे इसी तरह से जुटे रहे तो शीघ्र ही कोरोना महामारी को हम मात दे सकेंगे।
साथ ही राज्यपाल कलराज मिश्र ने उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि उपेंद्र शुक्ल के निधन पर अपनी संवेदनाएं देते हुए गहरा दुःख व्यक्त किया है।
राज्यपाल मिश्र ने कहा है कि ” राजनैतिक जीवन मे हमने कई वर्ष साथ में काम किया। स्वर्गीय शुक्ल कुशल जनप्रतिनिधि थे। उन्होंने जीवन भर जनसेवा की। इस दुःख की घडी में मैं संवदेना व्यक्त करता हॅू। ”
राज्यपाल मिश्र ने दिवगंत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की है। ये जानकारी डाॅ. लोकेश चन्द्र शर्मा, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क), राज्यपाल ने मीडिया को दी।