राजस्थान पुलिस की सुरक्षा सखियों ने सीएम के साथ किया संवाद

12 मार्च, 22 जयपुर।  आज राजस्थान के जयपुर पुलिस आयुक्तालय की 400 सुरक्षा सखियां राजस्थान पुलिस अकैडमी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मुख्यमंत्री से जुड़ी।

हरमाड़ा थाना की महिला सुरक्षा सखि एवं सोडाला थाने की सुरक्षा सखी के साथ शनिवार को राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने वीडियो कांफ्रेंस से संवाद किया। जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा, डीसीपी पश्चिम ऋचा तोमर, निर्भया टीम की एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना की मौजूदगी में संवाद की शुरुआत की। महिला सुरक्षा सखी मार्गदर्शिका व संदर्शिका का विमोचन किया, महिला सुरक्षा सखी पूजा अग्रवाल से मुख्यमंत्री गहलोत ने संवाद किया और पूजा ने कहा कि पहले मैं डरी सहमी रहती थी लेकिन सुरक्षा सखी समूह से जुड़ने के बाद अब मेरा डर खत्म हो गया है, एक युवक 18 साल की एक लड़की के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर लड़की की सहेलियों के साथ गलत चैट कर रहा था इस पूरे मामले की जानकारी मैंने हरमाड़ा थाना में तैनात निर्भया स्क्वायड की महिला पुलिसकर्मी सुशीला और सुनीता जी को जानकारी दी जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए तकनीकी सहायता से फर्जी आईडी बनाकर लड़कियों से चैट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया।

इसी प्रकार सोडाला थाने की सुरक्षा सखी टीना ने बताया कि कुछ लड़कियों को कॉलेज जाते समय लड़के खेलते थे जिनके बारे में थाने में बताया तो थाने वालों ने तुरंत कार्रवाई की जिसका फायदा यह रहा कि उस क्षेत्र की सभी लड़कियां अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है।

इसके साथ ही माननीय मुख्यमंत्री ने पूरे राजस्थान की सुरक्षा सखियों को वीसी के माध्यम से संबोधित किया तथा राजस्थान पुलिस की इस योजना की सराहना की

जयपुर शहर में 3128 सुरक्षा सखी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!