राजस्थान पेजा ईकाई के कृष्ण गोपाल शर्मा बने प्रदेश अध्यक्ष व राकेश सिंह फौजदार बने महासचिव

जयपुर 11 जनवरी, 2021 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन राजस्थान प्रांत की ईकाई की आपातकालीन बैठक दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी महाराज श्री देव आश्रम मैं आहूत की गई बैठक में मुख्य रूप से एसोसिएशन के नेशनल प्रेसिडेंट गिरीश चंद्र कुशवाहा की उपस्थिति में आयोजित की गई बैठक में राजस्थान प्रांत के निष्क्रिय सुशील शंकर विंग को राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी राजस्थान प्रांत के पद से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया गया साथ ही राजस्थान प्रांत की पूर्व की सभी इकाइयां तत्काल प्रभाव से भग कर दी गई हैं नए प्रदेश अध्यक्ष की कमान कृष्ण गोपाल शर्मा जयपुर एवं राकेश सिंह फौजदार को प्रदेश मुख्य महासचिव एवं प्रेस प्रवक्ता जयपुर की सौंपी गई है
श्री कुशवाहा ने राजस्थान में पत्रकारों को न्याय दिलाने एवं उनके मौलिक अधिकार दिलाने के लिए 11 जनवरी को 12 बजे दोनों पदाधिकारियों से रणनीति बालाजी महाराज के दरबार में जनपद दौसा में तय करेंगे श्री कुशवाहा ने स्पष्ट शब्दों में दोनों पदाधिकारियों को अवगत कराया है राजस्थान में पीड़ित शोषित पत्रकारों को न्याय दिलाना है एसोसिएशन की प्राथमिकता है।

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण करने वाले पत्रकारों का सामूहिक 5 लाख का दुर्घटना बीमा कराएगी साधारण सदस्यता शुल्क 500 रखा गया है जिसमें सदस्य को सदस्यता ग्रहण करने वाले पत्रकार के नाम से 5 लाख की बीमा पालिसी उसी के नाम कराई जाएगी जिसकी वैधता 1 वर्ष की होगी यदि किसी सदस्यता ग्रहण करने वाले पत्रकार के साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो बीमा कंपनी द्वारा 1 लाख का इलाज कराने हैं भुगतान करेगी यदि इस दर्दनाक कोई अपनी घटना घटती है तो उपरोक्त पत्रकार के दामिनी को 4 लाख की चेक सदस्यता ग्रहण करने वाले पत्रकार के परिवार को उपलब्ध कराई जाएगी उपरोक्त सदस्यता राशि में उपरोक्त सदस्य को एक परिचय पत्र निर्गत किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने 21 सदस्य कमेटी का गठन करने के निर्देश नव मनोनीत पदाधिकारियों को दिए हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश मुख्य महासचिव एवं प्रेस प्रवक्ता से एक माह के अंदर प्रदेश इकाई का गठन राष्ट्रीय कार्यालय को प्रदेश कार्यकारिणी राजस्थान की ओर लोकनाथ तीन प्रतियों में भेजने को निर्देशित किया है, उन्होंने स्पष्ट शब्दों में उपरोक्त पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर पत्रकारों के उत्थान एवं विकास हेतु राजस्थान में नए स्तर से कार्य करने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!