पुलिसकर्मियों को मिलें 300 पीपीई किट – पुलिस कमिश्नर

आज सोमवार को जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड19) के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों को इस भयावह महामारी से बचाव के लिए 300 पर्सनॉल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट का वितरण किया गया।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस किट में गाउन, टॉप, शू कवर, मास्क के साथ ग्लब्स शामिल हैं। उन्होंने किट को पहनाकर उसके उपयोग के बारे में भी जानकारी दी एवं यह पुलिसकर्मियों को संक्रमण से भी बचायेगा। इससे पुलिस कर्मियों का मनोबल भी बढ़ेगा। उन्होंने पुलिसकर्मियों को लॉक डाउन के साथ कर्फ़्यू का सख्ती से पालन करवाने का निर्देश दिया और पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान आपस मे भी सामाजिक दूरी बनाये रखने के साथ समय-2 सेनरेटाइजेर का उपयोग करने को कहा।

उन्होंने आमजन से भी अपील करि कि आप घर पर रहे, अनावश्यक घर से बाहर ना निकले। सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें। अफवाहों पर ध्यान ना दे। लॉक डाउन का पालन ना करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। आपात स्तिथि में पुलिस कंट्रोल रूम के 100 नम्बर पर सूचित करें पुलिस तत्काल आपकी सहायता करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!