पिंकसिटी प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव 28 मार्च को
पिंकसिटी प्रेस क्लब 2020-21 के वार्षिक चुनाव 28 मार्च को होंगें। पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर के महासचिव मुकेश चौधरी ने प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक आहूत कर प्रेस क्लब के वार्षिक चुनावों की घोषणा प्रबंध कार्यकारिणी की ओर से कर दी गई है।
पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अभय जोशी की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में सर्वसम्मति से श्री वीर सक्सेना,श्री ईशमधु तलवार, श्री ओम सैनी, सुश्री सुनीता चतुर्वेदी, श्री महेंद्र मधुप, श्री अनिल शेखावत , (प्रेस क्लब के ऑडिटर) निर्वाचन मंडल में से सभी की सर्वसम्मति से श्री अनिल शेखावत को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। इससे पहले 11 फरवरी को पिंक सिटी प्रेस क्लब द्वारा सर्वसम्मति से प्रेस क्लब चुनाव हेतु एक चुनाव समिति गठित की गई थी। इस चुनाव समिति में वरिष्ठ पत्रकार श्री ईश मधु तलवार जी, श्री वीर सक्सेना जी, आदरणीय सुनीता चतुर्वेदी जी, श्री ओम सैनी जी, श्री महेन्द्र मधुप जी एवम् श्री अनिल सिंह शेखावत जी को शामिल किया गया था।
प्रेस क्लब प्रबंध कार्यकारिणी ने प्रेस क्लब चुनाव 2020 – 21 का कैलेंडर जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित मतदाता सूची का प्रकाशन 17 मार्च को किया जाएगा वहीं नामांकन पत्रों का दाखिला 21-22 मार्च, नामांकन पत्रों की जांच 23- 24 मार्च ,नाम वापसी की तिथि 25 मार्च नियत की गई है एवं आवश्यक होने पर मतदान शनिवार , 28 मार्च को सुबह 10 बजे से 5 बजे तक प्रेस क्लब परिसर में किया जा सकेगा और मतगणना रविवार 29 मार्च सुबह 10 बजे से प्रारंभ की जाएगी।