ऑपरेशन आग के तहत चाकसू पुलिस की बड़ी कार्यवाही

20 सितंबर, 22 जयपुर। पुलिस उपायुक्त दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि पुलिस आयुक्त द्वारा अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाये जा रहे “ऑपरेशन आग” के तहत अपराधियों पर कार्यवाही करने हेतु थाना अधिकारियों को निर्देशित किया।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त भरत लाल मीणा के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त चाकसू के सुपरविजन में यशवंत सिंह पुलिस निरीक्षक, श्रीचंद मीणा उपनिरीक्षक, कॉन्स्टेबल में मुकेश कुमार, सुभाष चंद, बाबूलाल, आशाराम, दिनेश कुमार एवं हेमराज की अलग-2 पुलिस टीमों का गठन किया गया।

श्रीचन्द मीणा उपनिरीक्षक ने मुखबिर खास की सूचना पर मुल्जिम बनवारी मीणा की तलाशी के दौरान मुल्जिम बनवारी मीणा पुत्र हनुमान सहाय जाति मीणा उम्र 32 वर्ष निवासी मीणों की ढाणी ग्राम कादेड़ा थाना चाकसू जिला जयपुर के कब्जे से 2 पिस्टल, 2 देशी कट्टे एवं 40 जिंदा कारतूस बरामद होने पर जब्त किया तब मुल्जिम बनवारी मीणा को गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम अभियुक्त से पूछताछ जारी हैं। मुल्जिम के विरुद्ध अलग-2  धाराओं में करीब 8 मुकदमें दर्ज हैं। मुल्जिम को गिरफ्तार करने में मुकेश कुमार कॉन्स्टेबल की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!