नुक्कड़ नाटक के जरिये लॉकडाउन का पालन सिखाया – जयपुर पुलिस

कल गुरुवार को जयपुर पुलिस द्वारा एक अनूठी पहल करते हुए वैश्विक कोरोना महामारी से लड़ाई एवं रोकथाम के लिए चल रहे देश व राज्य में सम्पूर्ण लॉक डाउन का पालन जनता को समझाते हुए पालन करवाने की दिशा में लाइव झांकी (नुक्कड़ नाटक) का सहारा लिया गया। इस नाटक का शीर्षक था “घर से बाहर निकले तो कोरोना पकड़ लेगा, यमराज उठा लेगा।” इस लाइव झांकी का निर्भया स्क्वायड टीम के फ्लैग मार्च के दौरान प्रदर्शन किया गया।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त व निर्भया टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना व यमराज की लाइव झांकी के प्रदर्शन के माध्यम से जनता से अपने-2 घरों में ही रहने की अपील की गई। जयपुर के प्रताप नगर क्षेत्र में स्क्वायड टीम की सायरन की आवाज के साथ वंदे मातरम बोलकर कोरोना सेेे सतर्क रहने के लिए जागरूक किया गया।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि निर्भया स्क्वायड टीम का हौसला अफजाई के लिए रास्ते मे जगह-2 पर रंगोली सजाकर लोगों ने अपने घरों व छतों से टीम पर पुष्प वर्षा भी की। इस अवसर पर लोगों ने निर्भया टीम का सामाजिक दूरी का पालन करते हुए स्वागत किया साथ ही कोरोना योद्धाओं पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं मीडिया कर्मियों की सुरक्षा की भी कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!