Breaking News

निजी बस ऑपरेटर्स ने सीएम का आभार व्यक्त किया

जयपुर, 17 जून। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश के विभिन्न निजी बस ऑपरेटर्स ने मुलाकात कर मोटर व्हीकल टैक्स में दी गई छूट के लिए आभार व्यक्त किया। इन निजी बस ऑपरेटर्स ने कहा कि संकट की इस घड़ी में मोटर वाहन टैक्स में छूट देकर उन्हें बड़ी राहत दी है। पूरे प्रदेशभर के निजी बस संचालकों को इस संवेदनशील फैसले से बड़ा संबल मिला है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को हुई बैठक में कोविड-19 लॉकडाउन के कारण निजी बसों का संचालन नहीं होने के आधार पर प्रदेश के निजी बस ऑपरेटर्स का अप्रेल, मई एवं जून माह का शत-प्रतिशत मोटर व्हीकल टैक्स माफ करने का निर्णय किया गया था। इसके अतिरिक्त जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर माह के लिए भी मोटर वाहन कर में राहत देने का फैसला किया गया था।

ऑल राजस्थान कांट्रेक्ट कैरिज बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के राजेन्द्र शर्मा, स्टेज कैरिज एसोसिएशन के कैलाश शर्मा, टूरिस्ट बस एसोसिएशन के अनिल जैन सहित अन्य निजी बस ऑपरेटर्स ने कहा कि प्रदेशभर में करीब 30 हजार से अधिक निजी बसें हैं। इस संवेदनशील निर्णय से इन बसों के संचालकों में खुशी है।

इस अवसर पर ट्रांसपोर्ट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास एवं वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!