मंदिरों में डकैती-चोरी करने वाली अन्तर्राज्यीय गैंग के 5 अभियुक्त गिरफ्तार

20 मार्च, 22 चित्तौड़गढ़। आज राजस्थान पुलिस के थाना निम्बाहेडा पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सुचना पर मंदिरों में डकैती व चोरी की वारदात करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 5 अभियुक्तों को अम्बामाता मंदिर में पुजारी को बन्धक बना कर नगदी व जेवरात लुटने की योजना बनाते समय गिरफतार किया है। इनके कब्जे से एक पिस्टल नुमा देशी कट्टा, मिर्च पाउडर, रस्सी, लठ्ठ, 5 मोबाईल, 6 मोटर साईकिले बरामद की गई है।

चित्तौड़गढ़ एसपी प्रीति जैन ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मंगल नायक पुत्र बक्शी राम (32), पूरण नायक पुत्र उदयलाल (25), घनश्याम नायक पुत्र उदयलाल (27) थाना कोतवाली निंबाहेड़ा, नंदलाल नायक पुत्र कालूराम (35) थाना सदर निंबाहेड़ा तथा जालम सिंह पुत्र सोहन सिंह (40) मूलतः जिला नीमच मध्य प्रदेश हाल थाना कोतवाली निंबाहेड़ा क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुछताछ में बदमाशों ने मध्यप्रदेश व राजस्थान में करीब 63 मंदिरों के दानपात्र, मुकुट एवं छत्र चोरी करने की वारदात, करीब 16 स्थानों में ट्रान्सफार्मरों से ऑयल चोरी की वारदाते व मोटरसाइकिल चोरी की 6 वारदातें करना कबुल करने के साथ दोनों राज्यों के कई जिलों में अन्य वारदाते करना बताया है। जिनसे पुछताछ जारी है।

एसपी जैन ने बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि निम्बाहेडा दशहरा मैदान में रामलीला मंच के पिछे खड्डे के अन्दर चार पांच व्यक्ति अवैध हथियार लेकर अम्बा माता मंदिर के पुजारी को बंधक बना कर मंदिर के दान पात्र को तोडकर लुटने की योजना बना रहे है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सांन्दू एवं सीओ आशीष कुमार के निर्देशन तथा थानाधिकारी निंबाहेड़ा मदन लाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई ।
इस टीम में साईबर सैल को शामिल किया गया। कांस्टेबल रतन सिंह व रामावतार को सुचना के मुताबिक रामलीला मंच के पिछे बने हुए खडडे के पास भेज सुचना का सत्यापन कराया। बाद में पुरी टीम द्वारा चारो तरफ से घेरा देकर 5 बदमाशों को काबू किया गया। जिनके पास मिले एक अवैध पिस्टल मय 01 कारतूस, एक बांस का लठ व एक रस्सी व लाल मिर्ची का पाउडर पेचकस जप्त किया गया।

तरीका वारदात : –

गिरफतार अभियुक्त पहले दिन मे रेकी कर जगह देख लेते तथा उसके बाद रात्रि के समय जब भी उस रूट पर जाते चिन्हित मन्दिर को टारगेट कर घटना को अजाम देते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!