लॉक डाउन में अवैध व्यापार करने वालों पर दबिश जारी – जयपुर ग्रामीण पुलिस
कल गुरुवार को वैश्विक कोरोना महामारी से लड़ाई एवं संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र व राजस्थान सरकार द्वारा जारी सम्पूर्ण लॉक डाउन में अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने हेतु जयपुर ग्रामीण पुलिस का महाभियान जारी हैं। इसी सन्दर्भ में जयपुर ग्रामीण पुलिस की टीम ने फागी में अवैध रूप से चल रहे गुटखा, तंबाकू, जर्दा एवं बीड़ी की कालाबाज़ारी एवं महंगे दामों पर माल बेचने की सूचना मिलते ही प्रभावी कार्यवाही की।
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हेमराज मीणा स्पेशल टीम प्रभारी एवं शिवराज सिंह हैड कांस्टेबल की टीम गठित की गई इस पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतू। टीम में सूचना एकत्र करके तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए फागी में 3 अलग-2 स्थानों पर दबिश करते हुए गुटखा, तंबाकू, जर्दा एवं बीड़ी की कालाबाज़ारी एवं महंगे दामों पर बेचने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। मौके पर को अवैध माल कार्यवाही में जब्त हुआ उनमें जर्दा व गुटखा लगभग 48000 पाउच, सिगरेट पैकेट लगभग 3050, बीड़ी बंडल लगभग 2070 थे जिनकी औसतन बाजार मूल्य लगभग 15 लाख के करीब थी।
पुलिस टीम में हेमराज मीणा (स्पेशल टीम प्रभारी), शिवराज सिंह (हैड कॉन्स्टेबल स्पेशल) एवं महेन्द्र (चालक कॉन्स्टेबल रिज़र्व पुलिस लाइन) थे।
गिरफ्तार 3 अभियुक्तों में सुरेंद्र जैन उम्र 51 निवासी फागी, मुकेश जैन उम्र 37 निवासी फागी एवं रामावतार शर्मा उम्र 33 निवासी भांकरोटा थे।
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने स्पेशल टीम को बधाई देते हुए उनकी हौसला अफजाई के लिए नगद पुरस्कार के साथ प्रसंशा पत्र दिए जाने की भी घोषणा की।