[t4b-ticker]

लॉक डाउन का पालन करें – राज्यपाल मिश्र

आज राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ाई एवं बचाव के लिए प्रदेशवासियों को एवं विशेष रूप से छात्र-छात्राएं आनलाइन अध्ययन कर पल-2 का सदुपयोग करने की अपील की साथ ही मास्क नही हो तो घरेलू गमछा, दुप्पटा या रूमाल आदि बांध कर सुरक्षा का पूरा ध्यान रखने को कहा। उन्होंने पिछले दिनों में आये हुए या आने वाले त्यौहार को घर में ही रहकर मनाने की बात कही एवं सामाजिक दूरी को बनाये रखना भी आवश्यक बताया।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने लोगों से कहा है कि कोरोना वैश्विक महामारी को मात देने के लिए सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना है। राज्यपाल ने कहा है कि यदि मास्क नही हो तो गमछा, दुप्पटा या रूमाल से अपने नाक और मुंह को ढक कर रखें। सामाजिक दूरी बनाये रखना आवश्यक है। लॉक डाउन लोगों की भलाई और उनके जीवन की सुरक्षा के लिए ही रखा गया है। प्रदेश कोरोना के अंधियारे को मात देने के लिए प्रदेश में सभी लोगों को मिलकर प्रयास करने होंगे।

राज्यपाल कलराज मिश्र स्वंय भी कोरोना से बचाव के मापदण्डों का पूरा ध्यान रखते हैं। वे प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों और उपायों पर सतत निगरानी बनाये हुए है। राज्यपाल मिश्र प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लगातार वार्ता कर जानकारी ले रहे हैं एवं स्वंयसेवी संस्थाओं, पंडितों, मौलवियों, विषप सहित विभिन्न सम्प्रदाओं के लोगों से दूरभाष और वीडियो कान्फ्रेस के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के उपायों को अमल में लाने का बार-बार अनुरोध कर रहे हैं।

राज्यपाल मिश्र प्रतिदिन प्रातकाल से ही प्रदेश के विभिन्न लोगों से दूरभाष पर बात करते है एवं कोरोना से सम्बन्धित समाचारपत्रों और इलेक्टानिक मीडिया में आ रही वैश्विक महामारी से जुडी प्रत्येक खबर पर संज्ञान ले रहे हैं। विभिन्न विभागों के मंत्री, सचिव और जिलों के अधिकारियों से जानकारी ले रहे हैं और उन्हें सलाह मषविरा भी दे रहे है।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि इस लाॅक डाउन के दौरान त्यौहार भी आ रहे है। राज्यपाल त्यौहारों पर लोगों को शुभकामनाएं देने के साथ ही घर से बाहर न निकलने और घर में रहकर ही पर्वों को मनाने की हिदायत भी पुरजोर तरीके से दे रहे है। उनका मानना है कि देशहित के इस कार्य में लागों को धीरज का परिचय देना होगा।

राज्यपाल युवाओ और बच्चों की शिक्षा के प्रति बेहद चिन्तित हैं। प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को आनलाइन अध्ययन कराने की व्यवस्था करने के उनके द्वारा आवश्यक निर्देश दिये जाने के बाद विश्वविद्यालयों ने आवश्यक कार्यवाही भी आरम्भ कर दी है। राज्यपाल ने छात्र छात्राओं को कहा है कि आन लाइन अध्ययन करें। अपने समय के एक एक पल का सदुपयोग करें। यह जानकारी डाॅ. लोकेष चन्द्र शर्मा, पीआरओ, राज्यपाल राजस्थान ने मीडिया को दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!