कोरोना से बचने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया

आज जयपुर ग्रामीण स्तिथ फागी में भाजपा मण्डल द्वारा विश्वव्यापी महामारी कोरोना वाइरस से बचाव के लिए आयुर्वेदिक काढा बनाकर आम जनता को पिलाया गया एवं इस गम्भीर बीमारी से बचाव के उपाय भी जनता को बताए गये।

भाजपा जयपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष रामानन्द गुर्जर ने बताया कि हमारा देश एवं हमारी संस्कृति के साथ हमारे वेद विश्व मे सबसे पुराना हैं, हमारे देश के ऋषी-मुनियों ने विश्व को योग जैसी विद्या दी जिससे आम जनमानुष युगों-युगों तक स्वस्थ रह सकें एवं अपने आने वाली पीढ़ी को भी ये ज्ञान दे सके। उसमें ही इन विकट बीमारियों से ठीक होने के आयुर्वेदिक उपचार भी दिए गए हैं जैसे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए हमारे पूर्वजों ने च्वनप्राश का निर्माण किया वैसे ही आज हम इस आयुर्वेदिक काढ़े को जनता में वितरण कर है जिससे कोरोना जैसी भयावह बीमारी से बचा जा सके और अपने संस्कृति से जुड़ सके। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा देश के सम्बोधन में 22 मार्च रविवार को सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक जनता कर्फ्यू को सफल बनाने हेतु ज्यादा-ज्यादा जुड़ने की अपील की क्योंकि यह जनता के लिए जनता द्वारा जनता कर्फ्यू है।

इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रेमचंद बैरवा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र जैन, महामंत्री गोविन्द सिंह धाभाई, रेनवाल मण्डल अध्यक्ष महेश जाट, भाजपा SC मोर्चा फागी महामंत्री राजेश सूत्रकार एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!