Breaking News

कोरोना महामारी में पीएम ने की प्रभावी कार्यवाही, सोनिया-गहलोत कर रहें राजनीति – गुलाब चंद कटारिया

आज मंगलवार को राजस्थान में विधानसभा के बीजेपी नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने वैश्विक कोरोना महामारी से लड़ाई एवं रोकथाम में राजस्थान के प्रवासी मजदूरों को दूसरेेे राज्यों से लाने के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मानवता को बचाने के लिए प्रभावी कार्यवाही की है। पर सोनिया गांधी और अशोक गहलोत केवल राजनीति कर रहे है।

कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के लोगों के लिए समय-समय पर प्रभावी कदम उठा कर लोगों के जीवन की रक्षा की है। 130 करोड़ की आबादी वाले देश में सीमित संख्या में मरीज आयें है, जबकि दुनिया के विकसित और सम्पन्न देशों में हालात ख़राब है। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चेलेंज करके कहता हूँ की उन्होंने राज्य में राहत के कामों में जितना रुपया खर्च किया है, वो सारा पैसा भारत सरकार द्वारा दिया हुआ है। उन्होंने अपनी सरकार के ख़ज़ाने से एक रुपया भी खर्च किया हो तो बता दें। प्रवासियों को लेकर आ रही ट्रेन की टिकिट का खर्च कांग्रेस द्वारा उठाने के सोनिया गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए, कटारिया ने कहा कि यात्रियों के भोजन और सफ़ाई सहित कुल खर्च का 85 प्रतिशत रेलवे वहन कर रही है, केवल 15 प्रतिशत राज्य सरकार दे रही है। राजस्थान में भी घोषणा के बाद जो पहली ट्रेन गई थी 1 मई की रात को, उसका 15 प्रतिशत राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोष में इकट्ठे हुए पैसे से दिया था। उसके बाद गई ट्रेन का पैसा भी इसी तरह दिया गया तो फिर सोनिया गांधी किस बात की घोषणा कर रही है, ये केवल राजनीतिक लाभ लेने की कोशिस है। सोनिया गांधी इस माहौल में भी राजनीति कर भारत को इटली बनाने की कोशिस कर रही है।

कटारिया ने कहा राहुल गांधी ने केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीयकर्मियों के वेतन से एक दिन का वेतन काटने पर उसे अमानवीय कहा था। प्रदेश की सरकार ने कर्मचारियों की 30 प्रतिशत से लेकर 55 प्रतिशत तक सेलरी रोक ली है उसको क्या कहेंगे।
एक सवाल के जवाब मे कटारिया ने कहा की शराब की बिक्री के तरीक़े से लाकडाउन फ़ेल हो रहा है, राज्य सरकार को लगता है की इसकी बिक्री ज़रूरी है तो वो इसके लिए डोर टु डोर सप्लाई की व्यवस्था करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!