किराए पर ई-रिक्शा लेकर लूटने वाले 4 आरोपी हुए गिरफ्तार

26 सितम्बर, 22 अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में ई-रिक्शा किराए पर ले जाकर चालक के साथ मारपीट कर रिक्शा लूटने वाले गिरोह का थाना सदर पुलिस ने खुलासा कर आरोपी जुबेर उर्फ जुब्बा मेव पुत्र नूरदीन (25) निवासी थाना एनईबी. हाल थाना सदर, शहजाद उर्फ पप्पू पुत्र इमाम खान निवासी रानी खेड़ा थाना रामगढ़ (28), पप्पू उर्फ भैरू पुत्र नरपत (25) निवासी रामपुरा थाना सेवर जिला भरतपुर एवं राजू उर्फ कोतवाली पुत्र सुकराम ओड निवासी जिला आगरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। जिनके पास से लूटे गए दी ई रिक्शा और बैट्रिया बरामद की गई है।

एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि शहर के विभिन्न स्थानों से ई रिक्शा किराए पर ले जाकर रास्ते में चालक से मारपीट कर ई रिक्शा लूटने और बैटरी निकाल कर ई-रिक्शा सुनसान स्थान पर खड़ा कर जाने की सूचनाएं मिलने पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार खींची व सीओ अमित सिंह के सुपर विजन में थाना अधिकारी अजीत सिंह मय जाब्ता की टीम गठित की गई।

गठित टीम ने अथक प्रयास करते हुए मुखबिर एवं तकनीकी मदद से रविवार को पांचों आरोपियों को पकड़ा। जिन्होंने पूछताछ में 6-7 बार ई रिक्शा किराए पर लेकर लूटने के अलावा 6 जून की रात पंसारी बाजार थाना कोतवाली क्षेत्र में स्थित एजेंसी से ई रिक्शा की 8 बैटरियां चुराना स्वीकार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!