खाटूश्यामजी मेला 2020 में VIP सुविधा जैसी अफवाहों पर पुलिस प्रशासन हुआ सख़्त

आज खाटूश्यामजी पुलिस प्रशासन ने श्री श्याम लख्खी फाल्गुन मेला 2020 के दौरान फैलाई जा रही वीआईपी पास द्वारा दर्शन कराने संबंधी अफवाओं पर संज्ञान लेते हुए पुलिस थाना खाटूश्यामजी के एसआई मनीष शर्मा ने जानकारी दी कि श्री श्याम लख्खी फाल्गुन मेला वर्ष 2020 दिनांक 27 फ़रवरी 2020 से 8 मार्च 2020 आयोजित होने जा रहा है. मेला में पधारने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि मेला में श्री श्याम दर्शन हेतु जिला प्रशासन द्वारा चयनित मार्ग रींगस रोड 132 के.वी.विधुत ग्रेड के पास से कुमावतों का मोहल्ला, कैरपुरा तिराहा, लामिया तिराहा, चारण खेत, लखदातार ग्राउंड, लाला मांगेराम धर्मशाला के सामने 75 फ़ीट मेला ग्राउंड जिग-जैग से निर्धारित किया गया है. अतः निर्धारित दर्शन मार्ग से श्री श्याम मंदिर में दर्शन का लाभ प्राप्त करे. श्रद्धालु किसी भी प्रकार के भ्रम में ना रहे, सोशल मीडिया पर भ्रान्ति फैलाई जा रही है कि पुलिस प्रशासन द्वारा दर्शन हेतु वीआईपी पास जारी किये जा रहे है जो की बिलकुल गलत है पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसा कोई भी वीआईपी पास जारी नहीं किया जा रहा है. इस सम्बन्ध में यदि कोई असामाजिक तत्व सोशल मीडिया के माध्यम से  श्रद्धालुओं को भ्रमित करेगा तो उसके ऊपर सीकर साइबर सेल निगरानी रखते हुए, श्रद्धालुओं को भ्रमित करने एवं झूठी अफवाह फ़ैलाने के लिए आई.टी.एक्ट व भारतीय दंड संहिता के नियमानुसार उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। श्रद्धालु अपने भ्रम को दूर करने, अफवाह फ़ैलाने वालो की जानकारी अथवा स्तिथि को स्पष्ट करने के लिए थानाधिकारी के मोबाइल नंबर 8764523522 पर संपर्क कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!