केंद्रीय जांच दल ने निर्भया स्कवॉड टीम के कार्यों को सराहा – जयपुर पुलिस कमिश्नर

आज मंगलवार को जयपुर महानगर में वैश्विक कोरोना महामारी पर किये जा रहे राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेने आये केंद्रीय जांच दल ने निर्भया स्कवॉड टीम के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने रामगंज की स्थिति का जायजा लेने आये केंद्रीय जांच दल के सदस्यों को लॉक डाऊन एवं कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में निर्भया स्कवॉड टीम द्वारा जागरूकता के लिये किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया। पुलिस कमिश्नर ने केंद्रीय दल को बताया कि 40 मोटरसाइकिल पर 80 महिला पुलिसकर्मी लगातार फ्लैग मार्च कर रही हैं। इन सभी के पास पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी है, जिसके माध्यम से लोगों को घरों में रहने, आपात स्थिति में 100 नंबर डायल करने की एवं घरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील की जा रही हैं। सामाजिक सरोकारों की दिशा में कदम बढ़ाते हुये टीम द्वारा गरीब बेसहारा लोगों को भोजन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। वृद्धआश्रम में जाकर बुजुर्गों की कुशलक्षेम पूछकर उन्हें मास्क, सेनेटाइजर एवं अन्य आवश्यक चीज़े उपलब्ध करवा रही हैं।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि निर्भया स्कवॉड टीम की नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना इस कार्य को अपनी देखरेख में संपादित करवा रही है। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय अजयपाल लाम्बा, पुलिस उपायुक्त उत्तर डॉ राजीव पचार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुमित गुप्ता भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!