“ज्वेल ऑफ राजस्थान” अवार्ड से सम्मानित हुई सुनीता मीना

28 मार्च, 22 जयपुर। आज जयपुर के चेंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस सेवा में उत्कृष्ट व प्रशंसनीय कार्य करने के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी निर्भया स्क्वायड सुनीता मीना को “ज्वेल ऑफ राजस्थान” अवार्ड से नवाजा गया।

यह सम्मान उन्हें जनहित मंच की तरफ से जस्टिस जी.के. व्यास चेयरमैन ह्यूमन राइट कमीशन, जस्टिस बी. एल. शर्मा चेयरमैन स्टेट कमीशन कंज्यूमर रिड्रेसल एवं के.एल. जैन के द्वारा दिया गया यह अवार्ड उन्हें नवाचार एवं स्मार्ट पुलिसिंग के लिए एवं महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने हेतु दिया गया।

जस्टिस जी. के. व्यास ने कहा कि सुनीता मीना ने राजस्थान पुलिस की छवि को पूरे भारतवर्ष में मजबूत बनाने के लिए शानदार कार्य किया है यह वास्तव में “ज्वेल ऑफ राजस्थान” है।

के.एल. जैन ने कहा कि महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना ने निर्भया स्क्वाड को विशेष मुकाम दिया है एवं आम जनता के बीच में अपनी अलग पहचान बनाई हैं।
अपने उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन, महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग हेतु किए गए। विशिष्ट कार्यों के लिए सुनीता मीना जी को कुछ दिन पूर्व राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!