ज़िक्र घोड़े का करते है, प्रदेश में ख़रीदते हाथी है – सतीश पूनियाँ

जयपुर, 16 जून। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डा.सतीश पूनियाँ ने भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 1993 में भैरोंसिंह शेखावत की सरकार बनने से रोकने और कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए हरियाणा से भजनलाल चार्टर विमान से सूटकेश लेकर आए थे। सीएम अशोक गहलोत उस वक्त केंद्रिय मंत्री थे, इसलिए अभी बोलते वक्त उनको वो ही वाक़या याद रह गया।

डा.पूनियाँ ने कहा की सारा प्रदेश जानता है की 1996 में अपनी बीमारी का ईलाज कराने के लिए अमेरिका गए शेखावत के पीछे से षड्यंत्र करके उनकी सरकार गिराने की कोशिश हुई, शेखावत को ईलाज बीच में छोड़ कर वापस आना पड़ा था। उस वक्त विधायकों को ख़रीदने के लिए पैसों का ओफ़र हुआ था। अशोक गहलोत उस वक्त प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे और सारा खेल उनके संज्ञान में हो रहा था इसलिए अपने कर्म उनको अब याद आ रहे है।

डा.पूनियाँ ने कहा की वो लोग होर्स ट्रेडिंग का झूँठा आरोप हम पर लगाते है, जिन्होंने दो बार राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी के सारे विधायक ख़रीद कर एलिफ़ेंट ट्रेडिंग की है। निर्दलीय विधायकों को डरा-धमका कर होटल में बंद कर रखा है। उनको बाहर निकलने और निष्पक्ष मतदान करने देने से मुख्यमंत्री क्यों रोक रहे है। उन्हें इसका जवाब प्रदेश की जनता को देना चाहिए।

डा.पूनियाँ ने कहा की अपनी ही पार्टी के एक नेता को आलाकमान की नज़रों में नीचा दिखाने के लिए 5 दिन से प्रदेश में नौटंकी चल रही है। ना कोई ख़रीद रहा है, ना कोई बिक रहा है, अशोक गहलोत इस आशा से की वो झूँठ बोल कर प्रदेश की जनता को भरमा देंगे, हवा में तीर मारे जा रहे है। पर वो ये भूल रहे है की जनता बहुत समझदार है वो इस ड्रामे को भली भाँति समझ रही है। सरकार में अपना पूर्ण एकाधिकार जमाने के लिए षड्यंत्र कर रहे है, और अभियान को भाजपा के नाम से बोल रहे है।

डा.पूनियाँ ने कहा की कोरोना के संक्रमण से अब तक प्रदेश में 300 से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है। हज़ारों लोग संक्रमित हो चुके है, और ये आँकड़ा बढ़ता जा रहा है, पर सरकार के मुख्यमंत्री, मंत्री-विधायक पाँच सितारा होटल में संगीत का आनंद ले रहे है। लोगों को मरने के लिए उनके हाल पर छोड़ दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!