जनसेवा ने पिता को महान बनाया – डिप्टी सीएम सचिन पायलट
दौसा, 11 जून। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं किसान नेता स्व० राजेश पायलट जी की पुण्यतिथि पर राजस्थान उपमुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने राजेश पायलट स्मारक भड़ाना (दौसा) पहुँचकर स्व० राजेश पायलट को पुष्प के साथ अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने उनको याद करते हुए कहा कि स्व० राजेश पायलट ने जनता के मन में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी, आज देश-प्रदेश की जनता उनका नाम गर्व से, प्यार से और सम्मान से याद कर रही है। मैं सदैव यही कोशिश करूंगा कि जो नाम राजनीति में सेवा करते हुए उन्होंने कमाया हैं उसे हर परिस्थिति में बरकरार रख सकू।
रिपोर्ट्स – तालीम कामा