जयपुर में महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ सफल समापन

सोमवार को जयपुर पुलिस आयुक्तालय के महिला आत्मरक्षा निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन होने पर पुलिस महानिदेशक श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा एस.एस.जैन सुबोध महाविद्दालय में समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमे एसीपी अजयपाल लाम्बा भी उपस्तिथ थे.

पुलिस महानिदेशक श्री भूपेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में उपस्तिथ छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को कहा कि हमारी यह मंशा थी की छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए. इस कार्यक्रम को राजस्थान के सभी जिलों में लागू किया गया जिसमे खासतौर पर जयपुर पुलिस ने इस आत्मरक्षा के प्रशिक्षण कार्यक्रम को तत्काल अमल किया. आज के समय में लड़कियों के लिए जीवन के सभी क्षेत्रों में अवसर बढ़ रहे है. जयपुर पुलिस द्वारा अब तक लगभग 4000 छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा चूका है. आज लड़कियों को कामकाज-पढाई के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ता है. हममे ये विश्वास होना चाहिए कि हम अपने आप को सुरक्षित महसूस करे. यह समाज, पुलिस प्रशासन के साथ खुद की भी जिम्मेदारी एवं जरुरत है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस से सम्बन्धी सभी जानकारी दी जाती है. आगामी दिनों में युवाओं को मादक पदार्थों के सेवन व् हथियारों के आकर्षण से भी बचाया जायेगा।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय श्री अजयपाल लाम्बा ने भी छात्राओं एवं शिक्षकों को सम्बोधित किया, साथ ही छात्राओं ने डेमो दौरान अपनी विलक्षण प्रतिभा का प्रदर्शन किया वह काबिले तारीफ है, हमारा उद्देशय बालिकाओं और महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाकर जयपुर को सेफ सिटी बनाना है, यह प्रशिक्षण तभी सार्थक होगा जब आप मानसिक रूप से सामना करने को तैयार हो, हमारा लक्ष्य इस वर्ष के अंत तक 3 लाख बालिकाओं को प्रशिक्षित करना है,  प्रशिक्षण के प्रति महिलाओं की रुचि को बढ़ता देख अब प्रशिक्षकों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को छुपाये नहीं बल्कि 100 या 112 नंबर पर सूचित करे इसमें आपकी जानकारी को उजागर किये बिना आपकी समस्या का शत प्रतिशत समाधान होगा।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में कालेज के प्राचार्य डॉ० के.बी.शर्मा ने स्वागत उद्बोधन में संचालित पाठ्यक्रम की जानकारी दी साथ ही उपस्तिथ अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त कम्युनिटी पुलिसिंग प्रीती  जैन, पुलिस उपायुक्त मेट्रो मोनिका सैन, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुमिता मीणा, कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ० अल्पना सक्सेना के साथ पत्रकरिता व् जनसंचार विभागाध्यक्ष पद्मा पंडेल एवं सभी छात्र-छात्राएं और शिक्षक उपस्तिथ थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!